Hindi Newsऑटो न्यूज़Land Rover Defender, owned by King Charles, to go under the hammer soon, check details

ब्रिटेन के राजा की ये अनोखी SUV नीलामी को तैयार, इसकी कीमत और खासियत आपको चौंका देगी; अब दुनिया भर के रईस लगाएंगे बोली

ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला की लैंड रोवर डिफेंडर 90 (Land Rover Defender 90) नीलामी के लिए तैयार है। इस की नीलामी 22 मार्च को NEC, बर्मिंघम में होगी। इसकी कीमत और खासियत आपको चौंका सकती है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
ब्रिटेन के राजा की ये अनोखी SUV नीलामी को तैयार, इसकी कीमत और खासियत आपको चौंका देगी; अब दुनिया भर के रईस लगाएंगे बोली

ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला की लैंड रोवर डिफेंडर 90 (Land Rover Defender 90) जल्द ही नीलामी के लिए जाने वाली है। यह वही दमदार SUV है, जिसे शाही परिवार ने 15 साल पहले खरीदा था और अब इसे आयकॉनिक नीलामीकर्ताओं (Iconic Auctioneers) के जरिए अगले महीने नीलाम किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह SUV लगभग 55 लाख रुपये (50,000 पाउंड) तक की बोली हासिल कर सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की 7-सीटर अर्टिगा हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के ₹1.04 लाख बच रहे

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Land Rover Defender

Land Rover Defender

₹ 1.04 - 2.85 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maserati Grecale

Maserati Grecale

₹ 1.31 - 2.05 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Porsche Macan

Porsche Macan

₹ 96.05 लाख - 1.53 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maserati Levante

Maserati Levante

₹ 1.5 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Land Rover Discovery

Land Rover Discovery

₹ 1.34 - 1.47 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz GLS

Mercedes-Benz GLS

₹ 1.32 - 1.37 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

शाही कलेक्शन का हिस्सा रही ये खास SUV

किंग चार्ल्स और उनके परिवार के पास हमेशा से ही लग्जरी कारों का बेहतरीन कलेक्शन रहा है। इस कलेक्शन में रेंज रोवर (Range Rover), एस्टन मार्टिन (Aston Martin), जगुआर (Jaguar) और बेंटली (Bentley) जैसी कई हाई-एंड कारें शामिल हैं। 2010 में डिलीवर की गई यह लैंड रोवर डिफेंडर 90 (Land Rover Defender 90) खासतौर पर रॉयल गैरेज एट हाईग्रोव हाउस (Royal Garage at Highgrove House) के लिए भेजी गई थी।

क्या है इस शाही लैंड रोवर डिफेंडर 90 की खासियत?

यह एक कस्टमाइज्ड मॉडल है, जिसे सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया था। इसके रियर विंडोज को मेटल शीट से कवर किया गया है, ताकि सुरक्षा मजबूत बनी रहे। SUV का कलर एक्सटीरियर केस्विक ग्रीन (Keswick Green) है, जबकि इंटीरियर चारकोल ग्रे थीम में तैयार किया गया है।

Land Rover Defender King Charles

इसके इंटीरियर में मिनिमल वियर एंड टियर देखा गया है, जिससे साफ पता चलता है कि यह गाड़ी बेहद अच्छी हालत में है। हालांकि, यह SUV आज की मॉडर्न गाड़ियों जितनी फीचर-लोडेड नहीं है, लेकिन इसमें पहले से ही हीटेड फ्रंट सीट्स और हीटेड विंडशील्ड जैसी फीचर्स दी गई थीं।

इंजन, ट्रांसमिशन और परफॉर्मेंस

इंजन, ट्रांसमिशन और परफॉर्मेंस की बात करें तो ये SUV 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका इंजन 121bhp की पावर और 360 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) टेक्नोलॉजी के साथ इसे ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट बनाया गया है।

16 सेकेंड में 100 किमी./घंटा की रफ्तार

यह SUV 0-100 किमी./घंटा की रफ्तार सिर्फ 16 सेकेंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 132 किमी/घंटा है। 15 सालों में इसे केवल 39,582 किलोमीटर ही चलाया गया है, जिससे यह बेहद कम इस्तेमाल हुई और शानदार कंडीशन में है।

ये भी पढ़ें:माइल्ड हाइब्रिड इंजन वाली सस्ती कार ला रही मारुति, कीमत ₹5 लाख से कम!

कब और कहां होगी इस SUV की नीलामी?

आयकॉनिक नीलामीकर्ताओं (Iconic Auctioneers) के अनुसार, यह गाड़ी हमेशा से सही मेंटेनेंस के साथ रखी गई है। इस लैंड रोवर डिफेंडर 90 (Land Rover Defender 90) की नीलामी 22 मार्च को NEC, बर्मिंघम में होगी। इस शाही SUV की अनुमानित बोली 43,000 पाउंड (लगभग 47 लाख रुपये) से 50,000 पाउंड (55 लाख रुपये) तक लग सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें