Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Sold Over 18 Lakh CNG Cars

ना टाटा, ना हुंडई और ना कोई और... इस कंपनी ने अकेले ही बेच डालीं 18 लाख CNG कार, 100 में 74 यही बिक रहीं

  • मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा CNG कार बेचने वाली कंपनी है। कंपनी ने बताया कि वो अब तक 1.8 मिलियन यानी 18 लाख से अधिक CNG गाड़ियां बेच चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 June 2024 09:02 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा CNG कार बेचने वाली कंपनी है। कंपनी ने बताया कि वो अब तक 1.8 मिलियन यानी 18 लाख से अधिक CNG गाड़ियां बेच चुकी है। उसका CNG कार सेगमेंट में मार्केट शेयर 74.1% है। मारुति देश की ऐसी कार कंपनी भी है जिसके पास सबसे ज्यादा CNG व्हीकल हैं। कंपनी के पास लगभग हर कार का CNG मॉडल है। अपनी इसी सेलिब्रेशन के लिए कंपनी ने नया 'रन ऑन व्हाट यू लव' कैंपेन शुरू किया है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव अधिकारी, पार्थो बनर्जी ने कहा कि 'रन ऑन व्हाट यू लव' कैंपेन CNG कार खरीदार का जश्न मनाता है। हमारा मानना ​​है कि CNG कारें अब केवल कार्यक्षमता के बारे में नहीं हैं, बल्कि वे यात्रा का आनंद लेने, रोमांच को अपनाने और जुनून को आगे बढ़ाने के बारे में भी हैं।

ये भी पढ़ें:नेक्सन पर 15 दिन के लिए मिल रही 100000 रुपए तक की छूट, आज से शुरू हुआ ये ऑफर

CNG सेगमेंट को बढ़ाने का लक्ष्य
मारुति सुजुकी 2010 में भारत में CNG सेगमेंट में लीडिंग पोजीशन पर है। इसका लक्ष्य इस फाइनेंशियल ईयर में ज्यादा CNG कारों की सेल्स के साथ सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी को 74.1% से बढ़ाना है। मारुति सुजुकी की CNG पोर्टफोलियो में 13 मॉडल शामिल हैं। इसमें ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, डिजायर, एर्टिगा, ब्रेजा, ईको, बलेनो, फ्रोंक्स, XL6, ग्रैंड विटारा और सुपर कैरी शामिल है। जबकि कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 17 मॉडल है।

ये भी पढ़ें:कंपनी के लिए सबसे कमजोर कड़ी बन गई ये SUV, पिछले महीने सिर्फ 135 लोगों ने खरीदा

डुअल CNG सिलेंडर कार लाएगी
मारुति ने अपनी नई CNG कार का टीजर जारी किया है। टीजर से पता चलता है कि मारुति सुजुकी अपने S-CNG प्लेटफॉर्म में ट्विन-टैंक सेटअप भी जोड़ेगी। खास बात ये है कि मारुति पहले से ही सुपर कैरी जैसे LCV मॉडल के साथ ट्विन टैंक सेटअप का इस्तेमाल कर रही है। सुपर कैरी CNG में ट्विन CNG टैंक व्हीकल की लंबाई के साथ जोड़े गए हैं। इसमें हर टैंक 35 लीटर कैपेसिटी वाला है। ऐसे में कंपनी अब अपने पैसेंजर व्हीकल के लिए ट्विन-टैंक सेटअप शुरू करने पर विचार कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें