Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Aura CSD Vs Showroom Price Comparison June 2024

डिजायर को टक्कर देने वाली ये कार हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के 1.38 लाख बचेंगे, इतना सस्ता मिल रहा बेस वैरिएंट

  • हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान ऑरा को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी उपलब्ध कर दिया हैं। कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए उपलब्ध कराया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 06:49 PM
share Share
Follow Us on
डिजायर को टक्कर देने वाली ये कार हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के 1.38 लाख बचेंगे, इतना सस्ता मिल रहा बेस वैरिएंट

हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान ऑरा को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी उपलब्ध कर दिया हैं। कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए उपलब्ध कराया है। जवानों को इस SUV की कीमत पर 28% की बजाय सिर्फ 14% GST ही देना होगा। यहां पर इसके 7 वैरिएंट मिलेंगे। अलग-अलग वैरिएंट पर ग्राहकों के टैक्स के लाखों रुपए बचेंगे। बता दें कि ऑरा के बेस वैरिएंट E की शोरूम प्राइस 6,48,600 रुपए है। जबकि CSD पर इसे 5,67,384 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी इस वैरिएंट पर 81,216 रुपए बचेंगे। इसी तरह वैरिएंट के हिसाब से इस कार पर 1,37,248 रुपए का टैक्स बचेगा।

हुंडई ऑरा CSD Vs शोरूम कीमतें
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल
ERs. 6,48,600Rs. 5,67,384Rs. 81,216
SRs. 7,32,700Rs. 6,32,187Rs. 1,00,513
SXRs. 8,09,200Rs. 6,98,537Rs. 1,10,663
SX (O)Rs. 8,65,700Rs. 7,59,152Rs. 1,06,548
1.2-लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक
SX PlusRs. 8,89,400Rs. 7,70,239Rs. 1,19,161
1.2-लीटर CNG मैनुअल
SRs. 8,30,700Rs. 7,00,057Rs. 1,30,643
SXRs. 9,04,700Rs. 7,67,452Rs. 1,37,248

ऑरा फेसलिफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 83 PS का पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 1.2-लीटर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ एक CNG वर्जन भी होगा जो 69 PS का पावर और 95.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

ये भी पढ़ें:इस इलेक्ट्रिक कार के फोटो देखकर बना लेंगे खरीदने का मन; देखें Photo Gallery

ऑरा फेसलिफ्ट में क्रूज कंट्रोल और बेस्ट-इन-सेगमेंट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्न जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर्स को सजाया गया है। इसमें फुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। इसमें न्यू LED DRLs और कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लैंप दिए हैं।

ये भी पढ़ें:इस SUV ने बढ़ाई ब्रेजा, नेक्सन, वेन्यू और सोनेट की टेंशन! 10000 घरों तक पहुंची

हुंडई ने ऑरा के फेसलिफ्ट वर्जन में 30 से ज्यादा नए सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा है। इसमें साइड और कर्टन एयरबैग के साथ ग्राहकों को 4 एयरबैग्स स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग्स का भी ऑप्शन मिलेगा। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए हैं। ग्राहक इसकी वारंटी को एक्स्टेंडेड वारंटी पैकेज खरीदकर वारंटी को 7 साल तक बढ़ा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें