इन 4 कारों का लोहा सबसे कमजोर, क्रैश टेस्ट में उड़ गईं धज्जियां; फिर भी देशभर में धड़ल्ले से खरीद रहे लोग
- मारुति सुजुकी इंडिया की कारों को लोएस्ट मेंटेनेंस और बेस्ट माइलेज के लिए जाना जाता है। मॉडल कोई भी हो, मारुति का भरोसा इनकी बिक्री में चार चांद लगा देता है।
मारुति सुजुकी इंडिया की कारों को लोएस्ट मेंटेनेंस और बेस्ट माइलेज के लिए जाना जाता है। मॉडल कोई भी हो, मारुति का भरोसा इनकी बिक्री में चार चांद लगा देता है। हालांकि, जब बात सेफ्टी का आती है तब ये कार चारों खाने चित हो जाती हैं। दरअसल, 7-सीटर सेगमेंट में देश की नंबर-1 मारुति अर्टिगा की सेफ्टी रेटिंग ने सभी को चौंका दिया है। मेड-इन इंडिया अर्टिगा को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में महज 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इस रेटिंग का इसकी सेल्स पार क्या असर होगा, इस बात का पता आने वाले दिनों में होगा।
वैसे मारुति के पोर्टफोलियो में ऐसी कई कारें है जिनका लोहा काफी कमजोर है। इन्हें ग्लोबल NCAP ने अपने क्रैश टेस्ट में 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। ये सभी पॉपुलर कार हैं। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में शामिल वैगनआर तो देश की नंबर-1 कार है। इस साल के पहले 6 महीने के दौरान इसकी लगभग 1 लाख से यूनिट बिक चुकी हैं। ऐसे में आप भी मारुति की इन कारों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इनकी सेफ्टी रेटिंग जान लीजिए।
अर्टिगा को ग्लोबल NCAP ने 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग
मारुति की पॉपुलर 7-सीटर अर्टिगा को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 23.63 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 19.40 पॉइंट मिले। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए है।
इग्निस को ग्लोबल NCAP ने 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग
बात करें नेक्सा डीलरशिप की एंट्री लेवल इग्निस की तो इसे भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 16.48 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से सिर्फ 3.86 पॉइंट मिले। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपए है।
एस-प्रेसो को ग्लोबल NCAP ने 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग
अब बात करें मारुति की मिनी SUV कही जाने वाली एस-प्रेसो की तो इसे भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 20.03 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से सिर्फ 3.52 पॉइंट मिले। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.27 लाख रुपए है।
वैगनआर को ग्लोबल NCAP ने 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग
अब बात की जाए मारुति के साथ देश की सबसे पॉपुलर कार वैगनआर की तो इसे भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 19.69 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से सिर्फ 3.40 पॉइंट मिले। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।