कहीं निकल ना जाए मौका! मारुति की इस SUV पर आया ₹2.50 लाख का डिस्काउंट; जानिए वेरिएंट वाइज डिटेल्स
मारुति सुजुकी जिम्नी में 9.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नई ऑफ-रोडिंग एसयूवी खरीदने की प्लानिंग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा को टक्कर देने वाली मारुति सुजुकी की पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी जिम्नी अगस्त महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट पर मिल रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) को अगस्त महीने में खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 2.50 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (MSSF) की सर्विस लेने वाले ग्राहकों को जिम्नी के अल्फा वेरिएंट पर अधिकतम 2.50 लाख जबकि जेटा वेरिएंट पर 1.95 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि बिना इस सर्विस के दोनों वेरिएंट पर ग्राहकों को 1,00,000 रुपये की छूट मिल रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी जिम्नी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105bhp की अधिकतम पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी अपने पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि यह एक 5-डोर ऑफ रोडिंग एसयूवी है जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिलीमीटर है और बूट स्पेस 208 लीटर क्या है जिसे टंबल डाउन करके 332 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
इतनी है मारुति जिम्नी की कीमत
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी में 9.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि फैमिली सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि कंपनी अभी मारुति सुजुकी जिम्नी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है जिसे साल 2030 तक लॉन्च किया जाएगा। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.95 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।