Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Grand Vitara CSD Price Vs Showroom Price April 2024

मारुति की ये SUV हुई टैक्स फ्री! शोरूम कीमत 10.99 लाख, लेकिन टैक्स के 2.04 लाख रुपए माफ; 28kmpl का माइलेज

  • मारुति की फ्लैगशिप ग्रैंड विटारा SUV को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन पर जवानों से कार पर लगने वाला GST काफी कम लिया जाता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 10:33 AM
share Share

मारुति की फ्लैगशिप ग्रैंड विटारा SUV को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन पर जवानों से कार पर लगने वाला GST काफी कम लिया जाता है। यानी नॉर्मल शोरूम पर जहां 28% GST लगता है, तो CSD पर ये सिर्फ 14% ही देना पड़ेगा। जैसे ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10,99,000 रुपए है, लेकिन CSD पर इसकी कीमत सिर्फ 9,70,773 रुपए है। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहकों को टैक्स के 1,28,227 रुपए बच जाएंगे। इसी तरह, अल्फा प्लस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19,93,000 रुपए है। जबकि CSD पर इसकी कीमत 17,88,749 रुपए है। यानी इस वैरिएंट पर टैक्स के 2,04,251 रुपए बचेंगे।

मारुति ग्रैंड विटारा एक्स-शोरूम Vs CSD कीमतें
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल MT
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
SigmaRs. 10,99,000Rs. 9,70,773Rs. 1,28,227
DeltaRs. 12,20,000Rs. 11,04,543Rs. 1,15,457
ZetaRs. 14,01,000Rs. 12,53,021Rs. 1,47,979
AlphaRs. 15,51,000Rs. 13,94,815Rs. 1,56,185
Alpha 4WDRs. 17,01,000Rs. 15,20,919Rs. 1,80,081
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल AMT
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
DeltaRs. 13,60,000Rs. 12,32,922Rs. 1,27,078
ZetaRs. 15,41,000Rs. 13,99,209Rs. 1,41,791
AlphaRs. 16,91,000Rs. 15,52,501Rs. 1,38,499
1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल AMT
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
Zeta PlusRs. 18,43,000Rs. 16,48,718Rs. 1,94,282
Alpha PlusRs. 19,93,000Rs. 17,88,749Rs. 2,04,251
1.5-लीटर CNG मैनुअल
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
DeltaRs. 13,15,000Rs. 12,10,760Rs. 1,04,240
ZetaRs. 14,96,000Rs. 13,76,304Rs. 1,19,696

कंपनी ने ग्रैंड विटारा की कीमतों में 19,000 रुपए तक का इजाफा भी किया है। जिसके बाद इस SUV को खरीदना महंगा हो गया है। इसकी पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 10,80,000 रुपए थी। जो अब बढ़कर 10,99,000 रुपए हो चुकी है। यानी कंपनी ने इसकी कीमत में 1.75% का इजाफा किया है। कंपनी ने ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड और हाइब्रिड इंजन के साथ बायो फ्यूल वैरिएंट की कीमतों में भी इजाफा किया है। बता दें कि इसी डिमांड इतना ज्यादा कि वेटिंग पीरियड भी 8 सप्ताह तक पहुंच गया है।

मारुति ग्रैंड विटारा नई कीमतें अप्रैल 2024
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल
सिग्मा MT₹10,99,000
डेल्टा MT₹12,20,000
जेटा MT₹14,01,000
अल्फा MT₹15,51,000
ऑलग्रिप MT₹17,01,000
डेल्टा AMT₹13,60,000
जेटा AMT₹15,41,000
अल्फा AMT₹16,91,000
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड
जेटा प्लस AMT₹18,43,000
अल्फा प्लस AMT₹19,93,000
1.5-लीटर CNG बायो-फ्यूल
डेल्टा MT₹13,15,000
जेटा MT₹14,96,000

मारुति ग्रैंड विटारा के फीचर्स और स्पेशिफिकेसंस

मारुति ग्रैंड विटारा में हाइब्रिड इंजन मिलता है। हाइब्रिड कार में दो मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पहला पेट्रोल इंजन होता है जो किसी नॉर्मल फ्यूल इंजन वाली कार की तरह होता है। दूसरा एक इलेक्ट्रिक मोटर इंजन होता है, जो आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में देखने को मिलता हैं। इन दोनों की पावर का यूज गाड़ी को चलाने में किया जाता है। जब कार फ्यूल इंजन से चलती है तब उसके बैटरी को भी पावर मिलती है जिससे बैटरी अपने आप ही चार्ज हो जाती है। ये जरूरत के समय एक्स्ट्रा पावर के तौर पर किसी इंजन की तरह काम में आती है।

ग्रैंड विटारा में EV मोड भी मिलेगा। EV मोड में कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए चलती है। कार की बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी देती हैं और इलेक्ट्रिक मोटर व्हील्स को पावर देता है। यह प्रोसेस साइलेंटली होता है, इसमें आवाज नहीं होती। हाइब्रिड मोड में कार का इंजन इलेक्ट्रिक जनरेटर की तरह काम करता है और इलेक्ट्रिक मोटर कार के व्हील को चलाती है।

ये भी पढ़े:रुमियन और इनोवा की सेल बढ़ाने आ रही मारुति की ये नई 7-सीटर, अभी देख लो फोटो

ग्रैंड विटारा के किस टायर में कितनी हवा है, इस बात की पूरी जानकारी आपको कार की स्क्रीन पर मिल जाएगी। जी हां, इसमें टायर प्रेशर चेक करने का फीचर मिलेगा। यदि किसी टायर में हवा कम होती है तब इसकी जानकारी आपको ऑटोमैटिक मिलेगी। आप मैनुअली भी टायर्स की हवा चेक कर पाएंगे। ग्रैंड विटारा में भी पैनारोमिक सनरूफ मिलेगी।

मारुति अपनी कारों के न्यू मॉडल में 360 डिग्री कैमरा का फीचर ऑफर कर रही है। ग्रैंड विटारा में भी ये फीचर मिलेगा। इससे ड्राइवर कार चलाने में ज्यादा मदद मिलेगी। इससे न केवल ड्राइवर को तंग जगहों पर कार पार्क करने में मदद करेगा, बल्कि ब्लाइंड रास्तों पर मुश्किलों से बचने में मदद करेगा। कार के चारों तरफ का नजारा आप स्क्रीन पर देख पाएंगे।

ये भी पढ़े:इस SUV के सामने ग्लोस्टर, मेरेडिन, कुशाक की निकली हेकड़ी, लोगों ने बनाया नंबर-1

विटारा में वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें