Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki fronx hybrid is preparing to enter with mileage of more than 30 km

हाइब्रिड इंजन के साथ मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति फ्रोंक्स, 30 km से ज्यादा मिल सकता है माइलेज

मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड अगले साल यानी 2025 या 2026 में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि फ्रोंक्स मारुति सुजुकी की इन-हाउस स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली पहली कार होगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 02:09 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स अप्रैल, 2023 में लॉन्च होने के बाद से ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने के अगले 10 महीने के अंदर ही फ्रोंक्स 1,00,000 यूनिट बिक्री हासिल करके सबसे तेजी से बिकने वाली एसयूवी बन गई। फ्रोंक्स की पापुलैरिटी को देखते हुए अब कंपनी आने वाले सालों में इसके फेसलिफ्ट वजन को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड अपने ग्राहकों को 30 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है।

ये भी पढ़ें:ऑल्टो से लेकर स्कॉर्पियो तक, कल से कार खरीदना होगा महंगा; देखें संभावित कीमतें

फ्रोंक्स कब हो सकती है लॉन्च

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फ्रोंक्स हाइब्रिड अगले साल यानी 2025 या 2026 में मार्केट में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि फ्रोंक्स मारुति सुजुकी की इन-हाउस स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली पहली कार होगी। अगर ऐसा होता है तो रिफ्रेश्ड फ्रोंक्स हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस भारत की पहली सब-4 मीटर एसयूवी बन जाएगी। इसके अलावा, नई फ्रोंक्स के डिजाइन में भी मामूली बदलाव देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:2024 खत्म होने से पहले आ गई मारुति सुजुकी की ये नई कार, लुक से नहीं हटेगी नजर!

शानदार है मारुति का HEV सिस्टम

दूसरी ओर मारुति के रोडमैप में हाइब्रिडाइज्ड नेक्स्ट-जेन बलेनो भी शामिल है जिसे जल्द ही रिलीज किया किया जा सकता है। इसके बाद साल 2026 में एक कॉम्पैक्ट MPV और बिल्कुल नई स्विफ्ट हाइब्रिड को भी साल 2027 में लॉन्च किए जाने का अनुमान है। बता दें कि मारुति सुज़ुकी का घरेलू HEV सिस्टम हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग रेंज एक्सटेंडर के रूप में करता है जिसे जिससे फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होती है।

(प्रतीकात्मक फोटो- मारुति सुजुकी फ्रोंक्स हाइब्रिड)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें