Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki fronx exports increased by 355 percent in september 2024

इस मारुति SUV ने देश के साथ विदेश में भी मचाया धमाल, 355% बढ़ गया एक्सपोर्ट; कीमत ₹7.51 लाख

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने सितंबर, 2024 में 354.94 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,200 यूनिट एसयूवी का निर्यात किया। इस तरह फ्रोंक्स एक्सपोर्ट के मामले में निसान सनी के बाद दूसरे नंबर पर रही।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 11:33 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच लॉन्च होने के बाद से ही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी में से एक रही है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कंपनी की भी टॉप-सेलिंग एसयूवी में से एक है। बता दें कि डॉमेस्टिक मार्केट में तहलका मचाने के बाद मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने एक्सपोर्ट में भी अपना झंडा गाड़ दिया है। अगर बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुए कार एक्सपोर्ट की बात करें तो इसमें मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने 354.94 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,200 यूनिट एसयूवी का निर्यात किया। इस तरह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एक्सपोर्ट के मामले में निसान सनी के बाद दूसरे नंबर पर रही। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को विदेश में कुल 1,143 नए ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:अर्टिगा छोड़ इस इस 7-सीटर पर टूटे लोग, इस पर सिर्फ इतने दिन का है वेटिंग

ग्राहकों को मिलता है 2 पावरट्रेन का ऑप्शन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 148Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ग्राहकों को कार में ऑटोमेटिक और मैनुअल, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, कार में सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है जो 77.5bhp की अधिकतम पावर और 98Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:निसान की इस कार पर फिदा हुए विदेशी ग्राहक, एक्सपोर्ट में बनी नंबर-1

इतनी है मारुति फ्रोंक्स की कीमत

दूसरी ओर कार के केबिन में ग्राहकों को एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का भारतीय मार्केट में मुकाबला किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3X0 और मारुति ब्रेजा जैसी एसयूवी से होता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.04 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें