Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki fronx becomes the most demanding suv of the first half of 2024

भले बिक्री में पंच बन गई नंबर-1, लेकिन डिमांड में मारुति की इस SUV ने सबको छोड़ा पीछे; करीब 200% बढ़ गई सेल्स

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के केबिन में एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 11:41 AM
share Share

भारतीय ग्राहक बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की कारों को ताबड़तोड़ खरीद रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की राही। बता दें कि इस दौरान टाटा पंच ने 64.35 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,10,308 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल किया। हालांकि, डिमांड के मामले में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) ने इस दौरान सबको पीछे छोड़ दिया। बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने इस दौरान 189.05 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 76,997 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स देश की इकलौती एसयूवी है जिसने लॉन्च होने के 10 महीने के अंदर 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:₹6.13 लाख वाली इस SUV ने क्रेटा, ब्रेजा जैसे बड़े धुरंधरों को चटाया धूल

ग्राहकों को मिलता है 2 पावरट्रेन का ऑप्शन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 148Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ग्राहकों को कार में ऑटोमेटिक और मैनुअल, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, कार में सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है जो 77.5bhp की अधिकतम पावर और 98Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:GST फ्री हुई डिजायर को टक्कर देने वाली ये कार, अभी सिर्फ ₹5.66 लाख में मिल रही

इतनी है मारुति फ्रोंक्स की कीमत

दूसरी ओर कार के केबिन में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का मार्केट में मुकाबला किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3X0 और मारुति ब्रेजा जैसी एसयूवी से होता है। मारुति फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.04 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें