महिंद्रा स्कॉर्पियो नहीं कर पाई इस 7-सीटर का मुकाबला, 6 महीने में 85000 घरों तक पहुंची; 26Km से ज्यादा का माइलेज
- देश के 7-सीटर सेगमेंट में मारुति अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) अपनी अलग पहचान बना चुकी है। खास बात ये है कि ये सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार भी है।
देश के 7-सीटर सेगमेंट में मारुति अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) अपनी अलग पहचान बना चुकी है। खास बात ये है कि ये सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार भी है। कई मौके पर सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो आगे निकल जाती है, लेकिन पिछले 6 महीने की सेल्स के आंकड़ों को देखा जाए तो अर्टिगा सेगमेंट में सबसे आगे खड़ी नजर आती है। ये लगभग 1 लाख यूनिट की सेल्स के करीब पहुंच चुकी है। जून सेल्स में ये 1 लाख का आंकड़ा पार कर सकती है, या फिर लगभग 1 लाख के पास पहुंच जाएगी। अर्टिगा LXI (O) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,69,000 रुपए है।
मारुति अर्टिगा की पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें तो दिसंबर 2023 में इसकी 12,975 यूनिट, जनवरी 2024 में 14,632 यूनिट, फरवरी 2024 में 15,519 यूनिट, मार्च 2024 में 14,888 यूनिट, अप्रैल 2024 में 13,544 यूनिट और मई 2024 में 13,893 यूनिट की सेल्स की। इस तरह 6 महीने के दौरान अर्टिगा की कुल 85,451 यूनिट बिकीं। यानी इसकी मंथली औसत सेल्स 14,242 यूनिट की रही। अर्टिगा का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला टोयोटा रुमियन, रेनो ट्राइबर से होता है।
मारुति अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।