खरीदनी है नई 7-सीटर कार तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, कीमत ₹8.69 लाख से शुरू; जानिए डिटेल्स
मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी में से एक है। मारुति अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से 7-सीटर कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में अफॉर्डेबल कीमत वाली नई 7-सीटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं ऐसी ही 3 बजट फ्रेंडली 7-सीटर कारों के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
Toyota Rumion
नई 7-सीटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तोय टोयोटा रुमियन एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। टोयोटा रुमियन में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 7-सीटर अपने ग्राहकों को 20 किमी माइलेज देने का दावा करती है। भारतीय मार्केट में टोयोटा रुमियन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.04 लाख रुपये है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Ertiga
₹ 8.69 - 13.03 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.49 - 8.25 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Bolero Neo
महिंद्रा बोलेरो नियो भारतीय सड़कों के लिए एक शानदार 7-सीटर ऑप्शन हो सकता है। भारतीय मार्केट में बोलेरो नियो की एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। वहीं, एमपीवी में 7-इंज का टचस्क्रीन और डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी अर्टिगा भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है। मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत मार्केट में 8.69 लाख रुपये है। पावरट्रेन के तौर पर एमपीवी में 1.5-लीटर के पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है। बता दें कि बीते कुछ महीनों से मारुति अर्टिगा ओवरऑल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में भी शामिल रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।