Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Dzire New Price List February 2025

देश की नंबर-1 सेडान को खरीदना हुआ महंगा, मारुति ने इतने रुपए बढ़ा दी कीमत; देखें नई प्राइस लिस्ट

  • मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल न्यू पॉपुलर सेडान डिजायर खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी ने डिजायर के लगभग सभी वैरिएंट की कीमतों इजाफा किया है। यानी इसके मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट के साथ CNG मॉडल को खरीदने के लिए भी अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
देश की नंबर-1 सेडान को खरीदना हुआ महंगा, मारुति ने इतने रुपए बढ़ा दी कीमत; देखें नई प्राइस लिस्ट

मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल न्यू पॉपुलर सेडान डिजायर खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी ने डिजायर के लगभग सभी वैरिएंट की कीमतों इजाफा किया है। यानी इसके मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट के साथ CNG मॉडल को खरीदने के लिए भी अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। डिजायर की कीमत में 1.21% या 10,000 रुपए तक का इजाफा किया गया है। डिजायर मारुति के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है। ये पिछले महीने यानी जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में 9वें नंबर पर रही। चलिए एक बार डिजायर की अपडेट प्राइस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

मारुति डिजायर की नई कीमतें फरवरी 2025
1.2-लीटर पेट्रोल-मैनुअल
वैरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
LXI₹6,79,000₹6,83,999₹4,999
VXI₹7,79,000₹7,84,000₹5,000
ZXI₹8,89,000₹8,94,000₹5,000
ZXI Plus₹9,69,000₹9,69,000नो चेंज
 
मारुति डिजायर की नई कीमतें फरवरी 2025
1.2-लीटर पेट्रोल-ऑटोमैटिक
वैरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
VXI₹8,24,000₹8,34,000₹10,000
ZXI₹9,34,000₹9,44,000₹10,000
ZXI Plus₹10,14,000₹10,19,000₹5,000
 
मारुति डिजायर की नई कीमतें फरवरी 2025
1.2-लीटर CNG-मैनुअल
वैरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
VXI₹8,74,000₹8,79,000₹5,000
ZXI₹9,84,000₹9,89,000₹5,000

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire

₹ 6.79 - 10.14 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda Amaze

Honda Amaze

₹ 8 - 10.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Aura

Hyundai Aura

₹ 6.54 - 9.11 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Tigor

Tata Tigor

₹ 6 - 9.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 22.49 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

नई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ सबसे अलग है। हालांकि, इसका सिल्हूट पिछले मॉडल जैसा ही है। इस सेडान की शोल्डर लाइन अब ज्यादा उभरी हुई है। अन्य फीचर्स में शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी Y-आकार की LED टेललाइट्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:अब इस कंपनी की सभी कार E20 पेट्रोल को सपोर्ट करेंगी, 1 लीटर पर होगी इतनी बचत

डिजायर के इंटीरियर में बेज और ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड एक्सेंट हैं। यह एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ एयर कंडीशनिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। मारुति सुजुकी की रिवाइज्ड कॉम्पैक्ट सेडान में रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट में पहली बार) समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें:पिछले महीने सिर्फ 768 ग्राहक मिले, अब कंपनी दे रही ₹60000 का डिस्काउंट

नई डिजायर में स्विफ्ट से लिया गया 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह यूनिट 80bhp का मैक्सिमम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसे LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें