बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी में 3 धांसू कॉम्पैक्ट कार; इनमें EV भी है शामिल
मारुति सुजुकी आगामी 11, नवंबर को अपनी पॉपुलर सेडान डिजायर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। अपडेटेड डिजायर में ग्राहकों को बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा।
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से कॉम्पैक्ट कारों के डिमांड रही है। बता दें कि मौजूदा समय में इन कारों में टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और किया सोनेट जैसी एसयूवी खूब पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई कॉम्पैक्ट कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, आने वाले दिनों में देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर होंडा और महिंद्रा जैसी कंपनियां अपनी 3 नई कॉम्पैक्ट कारों को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग कॉम्पैक्ट कारों में इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 अपकमिंग कॉम्पैक्ट कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
New Gen Maruti Dzire
देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी आगामी 11, नवंबर को अपनी पॉपुलर सेडान डिजायर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर में ग्राहकों को बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा। इसके अलावा, कार में सेगमेंट का पहला सनरूफ भी मिल सकता है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.2-लीटर का Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।
New Honda Amaze
दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी टॉप-सेलिंग सेडान में से एक अमेज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि होंडा अमेज फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि कंपनी अपडेटेड अमेज को साल 2024 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। बता दें कि अपडेटेड होंडा अमेज के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को बदलाव दिख सकता है। हालांकि, पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
Mahindra XUV 3XO EV
देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 3X0 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि महिंद्रा XUV 3X0 EV को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। मार्केट में महिंद्रा XUV 3X0 EV का सीधा मुकाबला टाटा पंच EV और टाटा नेक्सन EV से होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग महिंद्रा EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है।
(फोटो क्रेडिट- ‘X’)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।