मारुति के इस मॉडल ने रखी सेडान कारों की लाज, कुल 9 में से अकेले इसकी बिक्री बढ़ी; जानिए पूरी डिटेल्स
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) ने इस दौरान कुल 67,581 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले इसी दौरान मारुति सुजुकी डिजायर को कुल 57,457 नए ग्राहक मिले थे।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार सेडान सेगमेंट के कारों की डिमांड में गिरावट देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के अप्रैल-अगस्त महीने के दौरान 9 में से 8 सेडान मॉडल की बिक्री में गिरावट देखी गई। हालांकि, इस दौरान एकमात्र मारुति की पॉपुलर सेडान डिजायर की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) ने इस दौरान कुल 67,581 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले इसी दौरान मारुति सुजुकी डिजायर को कुल 57,457 नए ग्राहक मिले थे। इस दौरान सालाना आधार पर मारुति सुजुकी डिजायर की बिक्री में 17.62 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं इस दौरान 9 सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
करीब 40 पर्सेंट घट गई अमेज की बिक्री
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई ऑरा रही। हुंडई ऑरा ने इस दौरान 7.41 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 22,319 यूनिट कार की बिक्री की। दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा अमेज रही। होंडा अमेज ने इस दौरान 37.23 पर्सेंट की गिरावट के साथ कुल 10,717 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा टिगोर रही। टाटा टिगोर ने इस दौरान 38.82 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,622 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर फॉक्सवैगन वर्टस रही। फॉक्सवैगन वर्टस ने इस दौरान 8.07 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 8,091 यूनिट कार की बिक्री की।
नौवें नंबर पर रही मारुति सियाज
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हुंडई वरना रही। हुंडई वरना ने इस दौरान 59.8 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 6,990 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर स्कोडा स्लाविया रही। स्कोडा स्लाविया ने इस दौरान 27.88 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,936 यूनिट कार की बिक्री की। दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर होंडा सिटी रही। होंडा सिटी ने इस दौरान 40.37 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,712 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी सियाज रही। मारुति सुजुकी सियाज ने भी इस दौरान 41.53 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 3,479 यूनिट कार की बिक्री की।
(प्रतीकात्मक फोटो- Maruti Suzuki Dzire)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।