Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki dzire becomes the top-selling sedan car of september 2024

मारुति की इस सेडान पर सबसे ज्यादा टूटे ग्राहक, बिक्री में शान से बनी नंबर-1; देखें टॉप-10 में कौन-कौन

मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) ने बीते महीने कुल 10,853 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर मारुति सुजुकी डिजायर की बिक्री में 21.81 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 11:29 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से सेडान सेगमेंट के कारों की डिमांड रही है। अगर बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर ने बीते महीने कुल 10,853 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर मारुति सुजुकी डिजायर की बिक्री में 21.81 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में मारुति सुजुकी डिजायर ने कुल 13,880 यूनिट कार की बिक्री की थी। इस बिक्री के दम पर मारुति डिजायर ने अकेले सेडान सेगमेंट के 43.41 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा कर लिया। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:फॉक्सवैगन ने लॉन्च किया इन 2 धाकड़ मॉडलों का नया गजब वैरिएंट

तीसरे नंबर पर ही होंडा अमेज

बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई ऑरा रही। हुंडई ऑरा ने इस दौरान 14.41 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,462 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा अमेज रही। होंडा अमेज ने इस दौरान 9.43 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,820 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर फॉक्सवैगन वर्टस रही। फॉक्सवैगन वर्टस ने 5.25 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,697 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में स्कोडा स्लाविया रही। स्कोडा स्लाविया ने इस दौरान 12.02 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,391 यूनिट कार की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:इनके लिए मारुति बलेनो हो गई टैक्स फ्री! लोगों को पूरे 1.25 लाख रुपए बच रहे

सिर्फ 127 यूनिट बाइक टोयोटा कैमरी

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हुंडई वरना रही। हुंडई वरना ने 54.10 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,198 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा सिटी रही। होंडा सिटी ने 44.03 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 8,95 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा टिगोर रही। टाटा टिगोर ने 41.72 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 8,94 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सियाज रही। मारुति सियाज ने 55.60 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 662 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा कैमरी रही। टोयोटा कैमरी ने 50.97 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 127 यूनिट कार की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें