Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki brezza cng and these 3 models offer mileage of up to 27 km

खरीदनी है अफॉर्डेबल CNG एसयूवी तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, 27 km तक मिलेगा माइलेज

दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल में ही अपनी टॉप-सेलिंग एसयूवी में से एक नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया। टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.50 लाख रुपये है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 07:43 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी (SUV) खरीदने के डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। इसी क्रम में कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने मार्केट में सीएनजी (CNG) पावरट्रेन पर चलने वाली एसयूवी को भी लॉन्च किया। अगर आप भी निकट भविष्य में अफॉर्डेबल कीमत वाली सीएनजी से चलने वाली नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि हाल में ही टाटा मोटर्स में अपनी पॉपुलर एसयूवी नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च किया है। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में मौजूद ऐसी ही 3 अफॉर्डेबल सीएनजी एसयूवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Tata Nexon iCNG

दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल में ही अपनी टॉप-सेलिंग एसयूवी में से एक नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया। अगर पावरट्रेन की बात करें तो कार में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 99bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। भारतीय मार्केट में टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.50 लाख रुपये रखी गई है। टाटा नेक्सन सीएनजी की ARAI सर्टिफाइड रेंज 24 किलोग्राम प्रति किलोमीटर है।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV तो किआ EV9 है एक शानदार ऑप्शन, जानिए खासियत

Tata Punch iCNG

अगर आप अफॉर्डेबल कीमत में नई सीएनजी एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए टाटा पंच एक शानदार ऑप्शन है। टाटा पंच सीएनजी में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 72bhp की अधिकतम पावर और 103Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। टाटा पंच सीएनजी अपने ग्राहकों को 26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दवा करती है। बता दें कि मार्केट में टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.85 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki Brezza S-CNG

मारुति की टॉप सेलिंग कार ब्रेजा का सीएनजी वेरिएंट भी ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। मारुति सुजुकी ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 87bhp की अधिकतम पावर और 121Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी अपने ग्राहकों को 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 12.09 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें