Hindi Newsऑटो न्यूज़kia ev9 is a great option to buy a flagship electric suv know its features in 5 points

खरीदनी है फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV तो किआ EV9 है एक शानदार ऑप्शन, 5 पॉइंट में जानिए खासियत

किआ EV9 में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल सनरूफ, ADAS टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 06:40 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में मौजूदा समय में पूरी तरह से टाटा मोटर्स का दबदबा है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है। इस सेगमेंट की डिमांड को देखते हुए अब कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपने कई मॉडल मार्केट में लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में किआ इंडिया ने हाल में ही अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें कि किआ EV9 को पूरी तरह से CBU रूट के जरिए भारत में लगाया जाएगा। बता दें कि किआ EV9 अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी। आइए जानते हैं 5 पॉइंट में किआ EV9 की खासियत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी है कार की डिजाइन

किआ EV9 में डिजाइन के तौर पर बोल्ड फ्रंट ग्रिल और स्लिम एलइडी हैडलाइट्स दी गई है। जबकि डायमेंशन के तौर पर कार की लंबाई 4,930 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी, ऊंचाई 1,755 मिमी जबकि व्हीलबेस 3,100 मिलीमीटर है।

सिंगल चार्ज पर 500 km से ज्यादा दौड़ेगी कार

अगर पावरट्रेन की बात करें तो किआ EV9 में 99.8kWh बैट्री पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 561 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। बता दें कि कार महज 24 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो सकती है।

ये भी पढ़ें:डीलरशिप पर पहुंच गई मैग्नाइट फेसलिफ्ट, इसकी कीमत सिर्फ 5.99 लाख रुपए

6 सेकंड से कम में पकड़ेगी 100 kmph की रफ्तार

अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो किआ EV9 378bhp की अधिकतम पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार 5.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

धांसू हैं कार के फीचर्स

दूसरी ओर किआ EV9 में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल सनरूफ, ADAS टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इतनी है कार की कीमत

अगर भारतीय मार्केट में किआ EV9 के एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो इसके लिए ग्राहकों को 1.29 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि किआ EV9 भारतीय मार्केट में सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें