खरीदनी है नई हैचबैक कार तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन, सबकी कीमत ₹10 लाख से कम; जानिए डिटेल्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में शामिल रही है। भारतीय मार्केट में मारुति स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.60 लाख रुपये तक जाती है।
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हैचबैक कारों की डिमांड रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर तक भारतीय मार्केट में अपने कई हैचबैक मॉडल बेचती है जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिलता रहा है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 हैचबैक कारों के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
Maruti Suzuki Baleno
नई हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी बलेनो ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन है। बता दें कि कंपनी ने भारतीय मार्केट में इसे साल 2015 में लॉन्च किया था। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर मारुति सुजुकी बलेनो में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 88bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार में ग्राहकों को सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी बलेनो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.83 लाख रुपये तक जाती है।
Toyota Glanza
भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा ग्लैंजा भी एक पॉप्युलर हैचबैक है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर टोयोटा ग्लैंजा में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मारुति सुजुकी बलेनो में भी है। इसके अलावा, टोयोटा ग्लैंजा में ग्राहकों को सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है।
Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी स्विफ्ट लगातार भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में शामिल रही है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.60 लाख रुपये तक जाती है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.2-लीटर का Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 81bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Tata Altroz
नई हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टाटा अल्ट्रोज भी एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि टाटा अल्ट्रोज की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.85 लाख रुपये तक जाती है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर टाटा अल्ट्रोज में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।
Hyundai i20
दूसरी ओर हुंडई i20 भी भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से एक पॉपुलर हैचबैक कार रही है। बता दें कि भारतीय मार्केट में हुंडई i20 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 11.21 लाख रुपये तक जाती है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर हुंडई i20 में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।