Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta demand is constantly increasing know the big reason in 5 points

भारतीय ग्राहकों में लगातार बढ़ रही हुंडई क्रेटा की डिमांड, 5 पॉइंट में जानिए इसकी बड़ी वजह

हुंडई क्रेटा के केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ और D-कट स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 06:59 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सादरी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो इसमें हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। हालांकि, बीते कुछ महीनों से इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) लगातार टॉप पोजीशन हासिल कर रही है। बता दें कि बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में भी हुंडई क्रेटा ने कुल 17,000 यूनिट से ज्यादा एसयूवी की बिक्री की है। इसके अलावा, हुंडई क्रेटा फाइनेंशियल ईयर 2025 की भी बेस्ट-सेलिंग मिड-साइज एसयूवी रही है। ऐसे में आइए 5 ऐसे कारण जानते हैं जो हुंडई क्रेटा को इतना पॉपुलर बनती हैं।

अट्रैक्टिव है हुंडई क्रेटा की डिजाइन

अगर एक्सटीरियर की बात करें तो हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को बोल्ड एंड मॉडर्न डिजाइन, डिस्टिंक्टिव फ्रंट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलाइट, कनेक्टेड लाइटिंग सिस्टम, डायनेमिक बॉडी लाइन और स्पोर्टी लुकिंग अलॉय-व्हील दिया गया है।

ये भी पढ़ें:दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई हुंडई वरना, जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

धांसू फीचर्स से लैस है हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा के केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट और D-कट स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं।

कार में है 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

बता दें कि हुंडई क्रेटा में कंपनी ने 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, 6-एयरबैग के अलावा लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

3 इंजन ऑप्शन से लैस है एसयूवी

कार में 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार में ग्राहकों को 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दूसरी ओर कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है जो 116bhp अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है।

ये भी पढ़ें:शुरू हुई अपकमिंग नई डिजायर की प्री-बुकिंग, इतने रुपये से कर सकते हैं रिजर्व

इन कारों से होता है क्रेटा का मुकाबला

भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.30 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें