Hindi Newsऑटो न्यूज़SUVs continue to dominate car sales with 5 in top 10 in June

हैचबैक पर भारी पड़ रहीं ये 5 SUVs, जून में लोगों ने इन्हें दबादकर खरीदा; लिस्ट में पंच और ब्रेजा के साथ ये 3 मॉडल शामिल

  • जून 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में एक बार फिर SUV ने हैचबैक को डोमिनेट करने का काम किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 01:28 PM
share Share

जून 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में एक बार फिर SUV ने हैचबैक को डोमिनेट करने का काम किया है। खास बात ये है कि टाटा पंच एक बार फिर देश की नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। इसने नई नवेली मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया। टॉप-10 में जिन SUVs का दबदबा दिखा उसमें पंच के साथ हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा नेक्सन शामिल रही। खास बात ये रही कि नेक्सन भी भी टॉप-10 में एंट्री हो चुकी है।

टॉप-10 कार सेल्स जून 2024
टाटा पंच18,238
मारुति सुजुकी स्विफ्ट16,422
हुंडई क्रेटा16,293
मारुति सुजुकी अर्टिगा15,902
मारुति सुजुकी बलेनो14,895
मारुति सुजुकी वैगनआर13,790
मारुति सुजुकी डिजायर13,421
मारुति सुजुकी ब्रेजा13,172
महिंद्रा स्कॉर्पियो12,307
टाटा नेक्सन12,066

पिछले महीने टॉप-10 कारों की सेल्स की बात करें तो टाटा पंच 18,238 यूनिट के साथ नंबर-1 पर रही। वहीं, इसके बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट 16,422 यूनिट, हुंडई क्रेटा 16,293 यूनिट, मारुति सुजुकी अर्टिगा 15,902 यूनिट, मारुति सुजुकी बलेनो 14,895 यूनिट, मारुति सुजुकी वैगनआर 13,790 यूनिट, मारुति सुजुकी डिजायर 13,421 यूनिट, मारुति सुजुकी ब्रेजा 13,172 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो 12,307 यूनिट और टाटा नेक्सन 12,066 यूनिट के साथ इस लिस्ट में शामिल रहीं।

ये भी पढ़ें:मारुति का सरप्राइज! इस SUV की सेल बढ़ाने लोगों को मिलेगा 2.50 लाख का डिस्काउंट

पंच की सेल 1 लाख यूनिट के पार
बीते 6 महीने के दौरान टाटा पंच की डिमांड इतनी ज्यादा रही है कि इसकी सेल्स का आंकड़ा 1 लाख यूनिट के पार पहुंच गया। दिसंबर 2023 से पंच की बिक्री ने जो रफ्तार पकड़ी है तो अब तक रुकने का नाम नहीं लिया है। जनवरी 2024 में 17,978 यूनिट, फरवरी 2024 में 18,438 यूनिट, मार्च 2024 में 17,547 यूनिट, अप्रैल 2024 में 19,158 यूनिट, मई 2024 में 18,949 यूनिट और जून 2024 में 18,238 यूनिट बिकीं। यानी इन 6 महीने के दौरान इसकी कुल 111,228 यूनिट बिकी। पिछले 6 महीने के दौरान अप्रैल में इसकी सबसे ज्यादा यूनिट 19,158 यूनिट बिकीं। वहीं, इन 6 महीने के दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 18,538 यूनिट की रही। बता दें पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें