Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Arena and Nexa July 2024 Sales In India

वैगनआर, बलेनो, डिजायर, ब्रेजा समेत 17 कारों पर भारी पड़ा ये मॉडल; लोगों ने खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1

  • मारुति सुजुकी की जुलाई सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 17 मॉडल सेल कर रही है। इसमें हैचबैक, SUV, MPV, सेडान, वैन्स जैसे अलग-अलग सेगमेंट के कई मॉडल शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 09:08 AM
share Share

मारुति सुजुकी की जुलाई सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 17 मॉडल सेल कर रही है। इसमें हैचबैक, SUV, MPV, सेडान, वैन्स जैसे अलग-अलग सेगमेंट के कई मॉडल शामिल हैं। पिछले महीने मारुति के लिए स्विफ्ट एक बार फिर नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। लॉन्च के बाद से ही न्यू स्विफ्ट की डिमांड हाई बनी हुई है। जुलाई में स्विफ्ट की 16,854 यूनिट बिकीं। जबकि वैगनआर की 16,191 यूनिट बिकीं। यानी दोनों के बीच 663 यूनिट का अंतर रहा। मारुति के लिए 7 मॉडल ऐसे रहे जिनकी 10-10 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी हैं। चलिए इसके सेल्स ब्रेकअप पर एक नजर डालते हैं।

मारुति सुजुकी सेल्स ब्रेकअप जुलाई 2024
मॉडलयूनिट
स्विफ्ट16,854
वैगनआर16,191
अर्टिगा15,701
ब्रेजा14,676
ईको11,916
डिजायर11,647
फ्रोंक्स10,925
ग्रैंड विटारा9,397
बलेनो9,309
ऑल्टो K107,353
XL62,923
एस-प्रेसो2,607
सेलेरियो2,465
जिम्नी2,429
इग्निस2,216
सियाज603
इनविक्टो251
टोटल137,463

जुलाई में स्विफ्ट की 16,854 यूनिट, वैगनआर की 16,191 यूनिट, अर्टिगा की 15,701 यूनिट, ब्रेजा की 14,676 यूनिट, ईको की 11,916 यूनिट, डिजायर की 11,647 यूनिट, फ्रोंक्स की 10,925 यूनिट, ग्रैंड विटारा की 9,397 यूनिट, बलेनो की 9,309 यूनिट, ऑल्टो K10 की 7,353 यूनिट, XL6की 2,923 यूनिट, एस-प्रेसो की 2,607 यूनिट, सेलेरियो की 2,465 यूनिट, जिम्नी की 2,429 यूनिट, इग्निस की 2,216 यूनिट, सियाज की 603 यूनिट और इनविक्टो की 251 यूनिट बिकीं।

न्यू जेन स्विफ्ट का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसका केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा, जिससे ड्राइवर कार को आसानी से पार्क कर सकता है। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।

इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलता है। ये स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है। इसके अलावा इसमें नया LED फॉग लैंप मिलता है।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने अपनी इन 2 SUV में जोड़ दिए कमाल के फीचर्स, फटाफट देख लो लिस्ट

कंपनी ने इसको 6 वैरिएंट्स LXi, VXi, VXi (O), ZXi, ZXi+ और ZXi+ डुअल टोन में पेश किया है। इसके कीमत की बात करें तो 2024 मारुति स्विफ्ट बेस वैरिएंट LXi की कीमत 6.49 लाख रुपए से शुरू होती है। टॉप मॉडल ZXi डुअल टोन के लिए 9.64 लाख रुपए तक जाती हैं।

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:वाटरप्रूफ ई-स्कूटर... ये पानी में जाए या पानी इसके अंदर, कोई फर्क नहीं पड़ेगा!

इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।

न्यू स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें