6 एयरबैग, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, बड़ा इंस्ट्रूमेंट... कंपनी ने इन 2 SUV को किया अपडेट; क्रेटा, सेल्टोस से मुकाबला
- सिट्रोन इंडिया ने अपनी C3 और C3 एयरक्रॉस को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। खास बात ये है कि ये सभी वे फीचर्स हैं जो इनकी लॉन्चिंग के वक्त गायब हो गए थे।
सिट्रोन इंडिया ने अपनी C3 और C3 एयरक्रॉस को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। खास बात ये है कि ये सभी वे फीचर्स हैं जो इनकी लॉन्चिंग के वक्त गायब हो गए थे। इस साल मार्च में सबसे पहले सिट्रोन की अपने मौजूदा प्रोडक्ट के लिए नए फीचर्स पेश करने की योजना के बारे में बताया था। C3 एयरक्रॉस में अब ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर AC वेंट, 6 एयरबैग और बड़ा स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट दिया है। रियर पावर विंडो स्विच सेंटर कंसोल से डोर पैड पर चले गए हैं, जबकि SUV में एक नई फ्लिप-की भी है।
C3 एयरक्रॉस की तरह C3 में भी LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटो फोल्डिंग ORVM और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल है। इसमें अब C3 एयरक्रॉस और नई बेसाल्ट से 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जबकि 6 एयरबैग भी अब स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं। अपडेटेड C3 और C3 एयरक्रॉस की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। उम्मीद है कि नए फीचर्स जोड़े जाने के कारण दोनों मॉडल की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।
अपडेट से पहले सिट्रोन C3 की कीमत 6.16 लाख रुपए से 9 लाख रुपए तक है। जबकि C3 एयरक्रॉस की कीमत 9.99 लाख रुपए से 14.11 लाख रुपए तक है। C3 का मुकाबला हुंडई एक्सटर और टाटा पंच से होता है। जबकि C3 एयरक्रॉस का बाजार में कोई सीधा कॉम्पटीटर कोई नहीं है। हालांकि, तीन-रो वाली SUV को हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट जैसी मिड-साइज SUV से कुछ कॉम्पटीटर का सामना करना पड़ता है।
सिट्रोन ने बेसाल्ट कूप SUV पेश
सिट्रोन इंडिया ने सिट्रोन बेसाल्ट कूप-SUV के प्रोडक्शन-स्पेक से पर्दा उठा दिया है। मार्च 2024 में बेसाल्ट को एक क्लोज-टू-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट के तौर पर प्रीव्यू किया गया था। प्रोडक्शन मॉडल के बाहरी हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बेसाल्ट भारत में कॉम्पटीटर कॉम्पैक्ट SUV मार्केट में एंट्री करेगी, लेकिन इसका सीधा मुकाबला अपकमिंग टाटा कर्व से होगा। कर्व 7 अगस्त को लॉन्च होगी। बेसाल्ट से डायमेंशन, फीचर्स, इंजन से जुड़ी पूरी डिटेल सामने आ चुकी है। अभी कंपनी ने इसकी कीमत की डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 13 लाख रुपए हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।