Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki And Toyota Electric And Hybrid Upcoming Cars in 2025, check details

बजट रखिए तैयार! 2025 में आ रहीं मारुति और टोयोटा की ये धाकड़ हाइब्रिड और ई-कारें, खासियत जान आपका मूड बदल जाएगा

अगर आप एक शानदार कार की तलाश में हैं, तो आप अपना बजट तैयार रखिए, जी हां, क्योंकि 2025 में मारुति और टोयोटा की कई हाइब्रिड और ई-कारें भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं। आइए जरा विस्तार से इनकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
बजट रखिए तैयार! 2025 में आ रहीं मारुति और टोयोटा की ये धाकड़ हाइब्रिड और ई-कारें, खासियत जान आपका मूड बदल जाएगा

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो (2025 Bharat Mobility Global Expo) में ई-विटारा (e-Vitara) का प्री-प्रोडक्शन वर्जन दिखाया था, जबकि टोयोटा (Toyota) ने अर्बन क्रूजर ईवी (Urban Cruiser EV) को अनवील किया था। ये दोनों इलेक्ट्रिक SUV Heartect-e EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगी और दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आएंगी। आइए जरा विस्तार से इनकी कुछ खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति, महिंद्रा से होंडा की इन 10 कारों पर मिल रही ₹4 लाख तक की छूट

बैटरी पैक ऑप्शन

इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के बैटरी पैक ऑप्शन की बात करें तो इसमें पहला बैटरी ऑप्शन 49kWh (लोअर वैरिएंट) का हो सकता है, जो 144PS की पावर और 192.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, दूसरा बैटरी पैक 61kWh का (हायर वैरिएंट) है, जो 174PS की पावर और 192.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS, 7 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कई कम्फर्ट फीचर्स भी हैं। जैसे कि इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, 7-स्पीकर हर्मन साउंड सिस्टम दिया गया है।

किससे होगा मुकाबला?

इलेक्ट्रिक ग्रैंड विटारा 7-सीटर (Grand Vitara 7-Seater) और अर्बन क्रूजर हायराइडर 7-सीटर (Urban Cruiser Hyryder 7-Seater) फैमिली के लिए बढ़िया ऑप्शन हैं। ये इलेक्ट्रिक SUV भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद किआ ईवी6 (Kia EV6) और हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) को टक्कर देगी।

मारुति और टोयोटा की 7-सीटर SUV

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टोयोटा (Toyota) अब 7-सीटर SUV सेगमेंट में तहलका मचाने जा रही हैं। जी हां, क्योंकि ग्रैंड विटारा 7-सीटर (Grand Vitara 7-Seater) को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसका मतलब है कि ये कार कभी भी 7-सीटर सेगमेंट में लॉन्च हो सकती है। इसकी डिजाइन e-Vitara इलेक्ट्रिक SUV से इस्पायर लगती है।

इंजन ऑप्शंस

7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा में ग्राहकों को 1.5L माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल, 1.5L स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5L CNG इंजन ऑप्शन मिलता है। ये SUVs हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar), टाटा सफारी (Tata Safari) और महिंद्रा XUV700 (Mahindra XUV700) को सीधी टक्कर देंगी।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस छोटी कार पर आया ₹53100 का डिस्काउंट, कीमत 5.64 लाख रुपए

स्पॉट हुई फ्रोंक्स हाइब्रिड

आपको बता दें कि हाल मारुति सुजुकी फ्रोंक्स हाइब्रिड (Maruti Suzuki Fronx Hybrid) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें एक हाइब्रिड बैज देखा गया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारुति (Maruti) इसमें एक नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देने वाली है।

2025 भारतीय कार बाजार के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन और हाइब्रिडाइजेशन का साल होगा। मारुति (Maruti) और टोयोटा (Toyota) की ये अपकमिंग कारें न सिर्फ बेहतर माइलेज देंगी, बल्कि मॉर्डन टेक्नोलॉजी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें