खरीदनी है सस्ती कार तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, सबकी कीमत ₹5 लाख से कम; 34 km का मिलता है माइलेज
मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। पिछले साल ऑल्टो 800 को बंद कर दिया गया था। यानी की अब ग्राहकों को सिर्फ ऑल्टो K10 ही मिलती है।
अगर आपका बजट 5 लाख रुपये के आसपास है और आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। बता दें कि बीते कुछ सालों से लगातार भारत में कार की कीमतों में इजाफा होने के कारण अब बजट सेगमेंट में बहुत ही कम विकल्प बच गए हैं। एक समय भारतीय मार्केट में 5 लाख रुपये से कम कीमत वाले कई मॉडल उपलब्ध थे। हालांकि, अब कुछ चुनिंदा मॉडल ही 5 लाख रुपये से कम कीमत में मिलते हैं। बता दें कि इन बजट सेगमेंट के कारों की बिक्री अभी भी भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा है। इसके अलावा, बजट सेगमेंट वाली ये कारें अपने ग्राहकों को शानदार माइलेज भी देती हैं। आइए जानते हैं 5 लाख रुपये से कम कीमत वाली ऐसे ही 3 कारों के बारे में विस्तार से।
Maruti Suzuki Alto K10
मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। पिछले साल ऑल्टो 800 को बंद कर दिया गया था। यानी की अब ग्राहकों को सिर्फ ऑल्टो K10 ही मिलती है। ऑल्टो K10 की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 3.99 लाख रुपये है। इसमें 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 67bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क देता जनरेट करती है। बता दें कि मारुति अल्टो K10 पेट्रोल वेरिएंट में 24.90 जबकि सीएनजी में 33.85 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki S-Presso
अगर आप बजट सेगमेंट में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपेक लिए मारुति सुजुकी एस-प्रेसो भी एक शानदार विकल्प है। एस-प्रेसो मारुति सुजुकी का एक और किफायती मॉडल है जिसकी (एक्स-शोरूम) कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है। एस-प्रेसो में ऑल्टो K10 वाला ही इंजन है। साथ ही कार का केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला बेस वेरिएंट ही 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम में आता है। मारुति एस-प्रेसो पेट्रोल वेरिएंट में करीब 25 जबकि सीएनजी वेरिएंट में करीब 33 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Renault Kwid
रेनॉल्ट क्विड पहले 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन, दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध थी। हालांकि, पिछले साल कार से छोटे इंजन को हटा दिया गया था। रेनॉल्ट क्विड की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 4.69 लाख रुपये है। क्विड में 1.0-लीटर SCe पेट्रोल इंजन है जो 68bhp की अधिकतम पावर और 91Nm का पीक टॉर्क देता है। बता दें कि 5 लाख रुपये से कम कीमत में आपको केवल 5-स्पीड MT मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।