Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Alto K10 Diwali Discounts in October 2024

देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 पर आया दीवाली ऑफर, इस महीने बस इतने में मिल रही 3.99 लाख की ये कार

  • मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी अक्टूबर में अपनी कारों पर नवरात्रि और दीवाली डिस्काउंट लेकर आई है। इस लिस्ट में उसकी एंट्री लेवल ऑल्टो K10 भी शामिल है। ये देश की सबसे सस्ती कार भी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 11:08 AM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी अक्टूबर में अपनी कारों पर नवरात्रि और दीवाली डिस्काउंट लेकर आई है। इस लिस्ट में उसकी एंट्री लेवल ऑल्टो K10 भी शामिल है। ये देश की सबसे सस्ती कार भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 3.99 लाख रुपए है। इस महीने कंपनी इस कार पर 35,000 रुपए से लेकर 52,000 रुपए तक के डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स दे रही है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वैरिएंट पर ज्यादा डिस्काउंट शामिल है। इतना ही नहीं, कंपनी ग्राहकों को 5000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस भी दे रही है।

मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है।

ये भी पढ़ें:मारुति स्विफ्ट पर दीवाली ऑफर: इस महीने बस इतने में मिल जाएगी 6.49 लाख की ये कार

ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है। इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।

ये भी पढ़ें:24 घंटे में 15176 बुकिंग... विंडसर EV का कौन सा वैरिएंट सबसे ज्यादा बुक किया?

इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें