Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki 3 models occupy the top-10 selling suv in the country

देश की टॉप-10 सेलिंग SUV में अकेले इस कंपनी के 3 मॉडल ने किया कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में भी कमाल कर रही है। बता दें कि जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान देश में सबसे 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में 3 मॉडल अकेले मारुति के शामिल हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 10:02 AM
share Share
Follow Us on

देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में भी कमाल कर रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान देश में सबसे 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में 3 मॉडल मारुति के शामिल हैं। कंपनी के इन मॉडल में मारुति सुजुकी ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी रही बिक्री

बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा 1,70,824 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही। जबकि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 1,45,484 यूनिट एसयूवी बिक्री के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर रही। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 1,15,654 यूनिट बिक्री के साथ देश की सातवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही।

देखें टॉप-10 की लिस्ट

ModelUnit
Tata Punch1,86,958
Hyundai Creta1,74,311
Maruti Suzuki Brezza1,70,824
Mahindra Scorpio1,54,169
Tata Nexon1,48,075
Maruti Suzuki Fronx1,45,484
Maruti Suzuki Grand Vitara1,15,654
Hyundai Venue 1,07,554
Kia Sonet 1,03,353 
Mahindra Bolero 91,063

इतनी है मारुति ब्रेजा की कीमत

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। एसूयवी का इंजन 103bhp की अधिकतम पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलवा, एसयूवी में सीएनजी का भी ऑप्शन मौजूद है। भारतीय मार्केट में ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

कुछ ऐसा है फ्रोंक्स का इंजन

दूसरी ओर मारुति फ्रोंक्स में 1.2-लीटर का डुअल-जेट पेट्रोल और 1.0-लीटर का टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:डिजायर और अमेज ही नहीं, इस साल ये 8 सेडान हुईं भारत में लॉन्च

जानिए ग्रैंड विटारा की कीमत

मारुति ग्रैंड विटारा में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। इनमें 1.5-लीटर का पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन, 1.5-लीटर का पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड और 1.5-लीटर का पेट्रोल सीएनजी शामिल हैं। बता दें कि ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.09 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें