देश की टॉप-10 सेलिंग SUV में अकेले इस कंपनी के 3 मॉडल ने किया कब्जा, देखें पूरी लिस्ट
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में भी कमाल कर रही है। बता दें कि जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान देश में सबसे 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में 3 मॉडल अकेले मारुति के शामिल हैं।
देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में भी कमाल कर रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान देश में सबसे 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में 3 मॉडल मारुति के शामिल हैं। कंपनी के इन मॉडल में मारुति सुजुकी ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी रही बिक्री
बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा 1,70,824 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही। जबकि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 1,45,484 यूनिट एसयूवी बिक्री के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर रही। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 1,15,654 यूनिट बिक्री के साथ देश की सातवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
देखें टॉप-10 की लिस्ट
Model | Unit |
---|---|
Tata Punch | 1,86,958 |
Hyundai Creta | 1,74,311 |
Maruti Suzuki Brezza | 1,70,824 |
Mahindra Scorpio | 1,54,169 |
Tata Nexon | 1,48,075 |
Maruti Suzuki Fronx | 1,45,484 |
Maruti Suzuki Grand Vitara | 1,15,654 |
Hyundai Venue | 1,07,554 |
Kia Sonet | 1,03,353 |
Mahindra Bolero | 91,063 |
इतनी है मारुति ब्रेजा की कीमत
अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। एसूयवी का इंजन 103bhp की अधिकतम पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलवा, एसयूवी में सीएनजी का भी ऑप्शन मौजूद है। भारतीय मार्केट में ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये तक जाती है।
कुछ ऐसा है फ्रोंक्स का इंजन
दूसरी ओर मारुति फ्रोंक्स में 1.2-लीटर का डुअल-जेट पेट्रोल और 1.0-लीटर का टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये तक जाती है।
जानिए ग्रैंड विटारा की कीमत
मारुति ग्रैंड विटारा में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। इनमें 1.5-लीटर का पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन, 1.5-लीटर का पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड और 1.5-लीटर का पेट्रोल सीएनजी शामिल हैं। बता दें कि ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.09 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।