Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti S Presso Modified to Buggy in a bali hotel check details

गजब का मोडिफिकेशन! इंडोनेशिया में बग्गी बन दौड़ी ₹4.26 लाख की ये मारुति कार

हाल ही में मारुति एस-प्रेसो का एक खास मोडिफाईड मॉडल देखने को मिला। बाली के एक होटल में इस मॉडल को बग्गी के रूप में तब्दील किया गया, जो देखने में काफी दिलचस्प दिखती है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 08:14 PM
share Share

भारत में मारुति सुजुकी की S-प्रेसो वर्तमान में बिक्री में गिरावट का सामना कर रही है, क्योंकि कार खरीदार ज्यादा अप-मार्केट एसयूवी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। S-प्रेसो अपने डिजाइन या आकर्षक लुक के लिए नहीं जानी जाती है। लेकिन, मार्केट में शानदार माइलेज के चलते इसकी डिमांड है। हाल ही में इसका एक मोडिफाइड मॉडल चर्चा का विषय बन गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:छिपाकर नहीं रख पाई मारुति, लॉन्च से पहले ही न्यू डिजायर के फोटो LEAK

इंडोनेशिया (बाली) के एक होटल में मोडिफाइड S-प्रेसो देखने को मिली। हालांकि, यह अपडेटेड S-प्रेसो आकर्षक होने की तुलना में अधिक क्रिएटिव है, क्योंकि इसे होटल द्वारा टूरिज्म ऑपरेशन के लिए एक बग्गी कार में मोडिफाई किया गया है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

S-प्रेसो को बग्गी में किया गया मोडिफाई

मारुति S-प्रेसो को एक बग्गी में अपडेट किया गया है। इसको इंडोनेशिया के बाली में एक होटल परिसर में मेहमानों और गणमान्य लोगों को लाने और ले जाने के लिए यूज किया जाता है।

एस-प्रेसो को इस कस्टम बग्गी में बदलने के लिए इसमें बहुत कुछ किया गया है। सबसे पहले इसके रूफ को सभी पिलर एक्सटेंशन के साथ काट दिया गया है, जिसे स्केटबोर्ड पर स्पॉट वेल्ड किया गया है। स्केटबोर्ड पर एक कस्टम रोल केज वेल्ड किया गया है। एक कस्टम विंडशील्ड स्थापित किया गया है, जबकि फेशिया और रियर को बरकरार रखा गया है।

इसमें कोई डोर नहीं है। सीटें ऐसी दिखती हैं, जैसे वे स्टॉक हैं और पीछे की तरफ एक कस्टम बास्केट है। इसमें कस्टम बम्पर प्रोटेक्टर भी हैं। एस-प्रेसो को बग्गी में अपडेट करने का डिजाइन मानक कार को "सुंदर" बनाता है।

ये भी पढ़ें:मारुति, हुंडई और टाटा जो काम नहीं कर पाईं, वो इस कंपनी की SUV ने कर दिखाया

S-प्रेसो के 14 इंच के पहिये और सॉर्टेड सस्पेंशन रेगुलर बग्गी की तुलना में कहीं बेहतर राइड क्वॉलिटी प्रदान करते हैं। S-प्रेसो पर 1.0L इंजन को वैसे ही रखा गया है। यह खास रूप से S-प्रेसो को बग्गी में अपडेट किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें