Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Price Cut June 2024 Alto, WagonR, Dzire, Baleno, Fronx

मारुति ने रातों-रात अपनी 8 कारों की कीमतों में की कटौती; लिस्ट में बलेनो, फ्रोंक्स, वैगनआर, डिजायर, सेलेरियो भी शामिल

  • मारुति सुजुकी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी AGS (ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट) या AMT मॉडल की कीमतों में कटौती की है। इनमें बलेनो, डिजायर, वैगनआर, इग्निस, सेलेरियो, एस-प्रेसो, ऑल्टो K10 और फ्रोंक्स के AMT मॉडल शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 June 2024 07:51 AM
share Share

मारुति सुजुकी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी AGS (ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट) या AMT मॉडल की कीमतों में कटौती की है। इनमें बलेनो, डिजायर, वैगनआर, इग्निस, सेलेरियो, एस-प्रेसो, ऑल्टो K10 और फ्रोंक्स के AMT मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने सभी की कीमतों में 5,000 रुपए तक की कटौती की है। मारुति कि इस लिस्ट में स्विफ्ट शामिल नहीं है। कंपनी ने न्यू जेन स्विफ्ट का हाल ही में लॉन्च किा है। ऐसे में स्विफ्ट AMT को कंपनी ने इस लिस्ट में शामिल नहीं है। साथ ही, कंपनी ने ब्रेजा, अर्टिगा, XL6, इनविक्टो, ग्रैंड विटारा, जिम्नी और सियाज को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है।

हैचबैक सेगमेंट में आई गिरावट
कारों की कीमतों में कटौती 1 जून 2024 से लागू हो चुकी है। कंपनी को पिछले महीने मंथली और ईयरली बेसिस पर गिरावट का सामना करना पड़ा। मिनी सेगमेंट में ऑल्टो K10 और S-प्रेसो शामिल हैं। इनकी बिक्री में सालाना आधार पर 19% की गिरावट आई। इनकी सेल्स 9,902 यूनिट पर रही। जबकि कॉम्पैक्ट सेगमेंट में सेलेरियो, वैगनआर, बलेनो और स्विफ्ट शामिल हैं। मई 2024 में सालाना आधार पर इन सभी ने 4.50% की गिरावट दर्ज की और यह 68,206 यूनिट रह गई।

ये भी पढ़ें:कार का सपना होगा पूरा: ऑल्टो K10, सेलेरियो, एस-प्रेसो के ड्रीम एडिशन आ रहे

10% ग्राहक एरिना से खरीद रहे AMT कार
मारुति सुजुकी ने बताया कि एरिना डीलरशिप पर बिकने वाले मॉडल में से केवल 10% खरीदार ही ऑटोमैटिक कार चुनते हैं, जबकि नेक्सा डीलरशिप पर यह आंकड़ा बढ़कर 20% हो जाता है। कंपनी ने पिछले साल कंपनी ने 1.32 लाख AGS मॉडल बेचे थे। इस फाइनेंशियल ईयर में मारुति का लक्ष्य AMT कारों की बिक्री में 15 से 20% की वृद्धि करना चाहती है।

ये भी पढ़ें:दबदबा हो तो ऐसा! इस कंपनी की कारों को 2.50 लाख से ज्यादा विदेशियों ने खरीद डाला

ड्रीम एडिशन लॉन्च करने की तैयारी
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10, एस-प्रेसो और सेलेरियो के ड्रीम एडिशन लॉन्च करने वाली है। खास बात ये है कि इन तीनों मॉडल की कीमत 4.99 लाख रुपए होगी। इन तीनों कारों में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ये सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इन कारों में रिवर्स पार्किंग सेंसर, कैमरा, इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें