महिंद्रा 26 नवंबर को लॉन्च करेगी 2 नई इलेक्ट्रिक कार, इसमें एक लग्जरी SUV; जानिए कितनी होगी कीमत?
- देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में महिंद्रा दो नए मॉडल जोड़ने वाली है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 26 नवंबर को अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में 2 नए मॉडल जोड़ने वाली है।
देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में महिंद्रा दो नए मॉडल जोड़ने वाली है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 26 नवंबर को अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में 2 नए मॉडल जोड़ने वाली है। कंपनी ने जुड़े सूत्रों ने संकेत दिया कि यह लॉन्च कंपनी के पहले ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरुआत को चिह्नित करेगा, क्योंकि कंपनी का लक्ष्य कॉम्पटीटिव ईवी मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।
महिंद्रा के नए इलेक्ट्रिक मॉडल में एक लग्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) और एक अन्य SUV होगी। जिसे विशेष तौर से ऑफ-रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इनका लॉन्च चेन्नई में होने की उम्मीद है। यह महिंद्रा ग्रुप की इलेक्ट्रिक SUV लाइन का ग्लोबल प्रीमियर होने का अनुमान है।
क्वालकॉम चिप से लैस होंगी SUVs
नए व्हीकल्स में एडवांस्ट क्वालकॉम चिप्स मिलेंगे, जो यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए एक कनेक्टेड कार प्लेटफॉर्म प्रदान करेंगे। व्हीकल लॉन्च के अलावा, महिंद्रा समूह द्वारा ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की योजनाओं की घोषणा करने की भी उम्मीद है। इन इलेक्ट्रिक मॉडलों की शुरूआत ईवी बाजार के लग्जरी सेगमेंट में एंट्री करने की महिंद्रा की रणनीति का हिस्सा है। सूत्रों ने कंपनी के स्थापित लग्जरी कार मैन्युफैक्चर के साथ कॉम्पटीट करने के उद्देश्य को भी बताया है।
35 लाख रुपए से कम होगी कीमत
नए इलेक्ट्रिक व्हीकल की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए से कम होने की उम्मीद है। इस प्राइस टैग के साथ कंपनी ज्यादा वे ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने का प्लान बना रही है। लॉन्च का समर्थन करने के लिए महिंद्रा ग्रुप ने डीलरशिप पर इलेक्ट्रिक कारों को प्रदर्शित करने के लिए एक डेडिकेटेड बिक्री टीम की भी तैयारी की है।
शुरुआत में कंपनी चुनिंदा ग्राहकों को शोरूम में आने के लिए इनवाइट करेगा, ताकि वे व्हीकल को देख सकें और उनकी टेस्टिंग भी कर सकें। ताकि उन्हें बेहतर पर्सनल एक्सपीरियंस मिल सके। नए ईवी मॉडल की बिक्री अगले साल शुरू होने का अनुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।