Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti invicto sold only 251 unit in July 2024 check details

शोरूम पर खड़ी धूल फांक रही ये 7-सीटर कार, जुलाई में बड़ी मुश्किल से 252 यूनिट बिकी; अर्टिगा से गजब फीचर्स फिर भी फिसड्डी

मारुति इनविक्टो शोरूम पर खड़ी धूल फांक रही है। इस 7-सीटर कारो को जुलाई में बड़ी मुश्किल से 252 यूनिट सेल हाथ लगी है। इसमें अर्टिगा से गजब फीचर्स हैं, फिर भी ये बिक्री में कंपनी की सबसे फिसड्डी कार साबित हो रही है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 08:06 PM
share Share

भारत के तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी बराबर की टक्कर दे रही है। लोगों के भरोसे के वजह से ही देश में सबसे ज्यादा बिक्री मारुति सुजुकी के कारों की है। लेकिन, मारुति सुजुकी इनविक्टो कंपनी का एक ऐसा मॉडल है, जो ज्यादा बिक्री हासिल करने में नाकाम रही है। वहीं, दूसरी ओर सेम प्लेटफॉर्म पर बनी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस मार्केट में धूम मचा रही है। जुलाई 2024 में इनविक्टो की सिर्फ 251 कारें बिकीं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति सुजुकी को 3650 करोड़ रुपये का मुनाफा, 13000 रुपये के पार कंपनी के शेयर

मारुति सुजुकी ने प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो को काफी उम्मीदों के साथ लाया था। इसे प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था। कंफर्ट, स्पेस और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इनविक्टो को एक दमदार प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश करती थी। लेकिन, हकीकत इससे काफी अलग रही। इनोवा हाईक्रॉस जैसी इसकी रायवल कारें अच्छी बिक्री हासिल कर रही हैं, लेकिन इनविक्टो की बिक्री काफी कम हो रही है। कुछ लोगों का मानना है कि इसकी कीमतें ज्यादा हैं। आइए इसकी पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

पिछले 6 महीने में मारुति इनविक्टो की बिक्री संख्या

महीनाबिक्री संख्या
फरवरी 2024365
मार्च 2024348
अप्रैल 2024193
मई 2024193
जून 2024128
जुलाई 2024251

ऊपर चार्ट में मारुति इनविक्टो की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट दी गई है, जिससे पता चलता है कि पिछले 6 महीने में इस कार की सबसे ज्यादा बिक्री फरवरी 2024 में 365 यूनिट की हुई थी। वहीं, सबसे कम बिक्री जून 2024 में 128 यूनिट की हुई थी। मारुति सुजुकी इनविक्टो में फीचर्स की भरमार है, लेकिन इसकी कीमतें काफी ज्यादा हैं। ये अपने सेगमेंट में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और किया कैरेंस जैसी एमपीवी को टक्कर देती है।

मारुति इनविक्टो की कीमत

मारुति इनविक्टो दो वैरिएंट जेटा प्लस और अल्फा प्लस में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 25.05 लाख रुपये से शुरू होती है और 28.72 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:मारुति डिजायर की सेल्स बिगाड़ने आ रही ये नई कार, हुंडई ऑरा पर भी पड़ेगी भारी!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें