Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti hyundai tata is going to launch three new micro suv in the coming months

खरीदनी है नई छोटी SUV तो बजट रखिए तैयार, मार्केट में होने वाली है इन 3 कारों की एंट्री; जानिए डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में टाटा पंच, हुंडई एक्स्टर और निशान मैग्नाइट जैसी एसयूवी का पूरी तरह से बोलवाला है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 July 2024 09:47 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई माइक्रो एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि इस सेगमेंट में टाटा पंच, हुंडई एक्स्टर और निशान मैग्नाइट जैसी एसयूवी का पूरी तरह से बोलवाला है। इस सेगमेंट की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी जून, 2024 में हुई कार बिक्री में टाटा पंच ने पूरे देश में टॉप पोजीशन हासिल किया। इस सेगमेंट के बढ़ते डिमांड को देखते हुए भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई इंडिया और टाटा मोटर्स तक आने वाले दिनों में 3 नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं मोस्ट अवेटेड अपकमिंग 3 माइक्रो एसयूवी के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:सफारी, हैरियर, अल्काजार छोड़ इस SUV पर टूटे ग्राहक, फिर बिक्री में बनी नंबर-1

Hyundai Inster

हुंडई ने हाल में ही बुसान इंटरनेशनल मोबिलिटी शो 2024 में अपकमिंग ऑल इलेक्ट्रिक इंस्टर का खुलासा किया। बता दें कि हुंडई इंस्टर अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 355 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी खबर के अनुसार, अपकमिंग माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में 2026 तक लॉन्च हो सकती है।

Maruti Suzuki Y43

भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी 2026 से 2027 तक एक नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसका कोड नेम Y43 है। मारुति की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी का मुकाबला मार्केट में टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि कार में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर Z-सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:6 ड्राइव मोड और 8 एयरबैग, कई कमाल के सेफ्टी फीचर्स से लैस होकर आई नई ऑडी SUV

Tata Punch Facelift

टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में अपनी बेस्ट सेलिंग टाटा पंच के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टाटा पंच को कंपनी ने अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया था। बता दें कि कुछ महीने पहले ही कंपनी ने टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च किया था जिसे मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें