Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra scorpio again becomes the best selling mid-size suv of june 2024 see top-10 list

सफारी, हैरियर, अल्काजार छोड़ इस SUV पर टूटे ग्राहक, फिर बिक्री में बनी नंबर-1; अकेले 51% मार्केट पर किया कब्जा

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी की डिमांड रही है। इस सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा XUV 700, एमजी हेक्टर और टाटा सफारी जैसी एसयूवी का बोलबाला रहा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 July 2024 08:32 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी की डिमांड रही है। इस सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा XUV 700, एमजी हेक्टर और टाटा सफारी जैसी एसयूवी का बोलबाला रहा है। अगर बीते महीने यानी जून, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो एक बार फिर महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान 42.31 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 12,360 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जून, 2023 में महिंद्रा स्कॉर्पियो ने कुल 8,648 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। बता दें कि इस सेगमेंट में अकेले महिंद्रा स्कॉर्पियो का मार्केट शेयर बढ़कर 51.31 पर्सेंट हो गया। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:विदेश में बढ़ी भारतीय कार और बाइक्स की डिमांड, निर्यात में आया 19% का भारी उछाल

पांचवें नंबर पर रही टाटा हैरियर

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा XUV 700 रही। महिंद्रा XUV 700 ने इस दौरान 9.96 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,928 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमजी हेक्टर रही। एमजी हेक्टर ने इस दौरान 21.06 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,713 यूनिट एसयूवी की बिक्री की इसके अलावा बिक्री की। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा सफारी रही। टाटा सफारी ने इस दौरान 16.18 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,394 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा हैरियर रही। टाटा हैरियर ने इस दौरान 33.97 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,347 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:6 ड्राइव मोड और 8 एयरबैग, कई कमाल के सेफ्टी फीचर्स से लैस होकर आई नई ऑडी SUV

C5 एयरक्रॉस को नहीं मिले एक भी ग्राहक

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हुंडई अल्काजार रही। हुंडई अल्काजार ने इस दौरान 58.38 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 882 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर इस लिस्ट में जीप कंपास रही। जीप कंपास ने 2.37 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 216 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई टक्सन रही। हुंडई टक्सन ने 56.65 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 114 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर फॉक्सवैगन टिगुआन रही। फॉक्सवैगन टिगुआन ने इस दौरान 36.09 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 85 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस को इस दौरान एक भी ग्राहक नहीं मिले।

(प्रतीकात्मक फोटो- Mahindra Scorpio)

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें