खुशखबरी: दिवाली से पहले बिना वेटिंग पीरियड के मिल रहा ये 5 धांसू कार; जानिए पूरी डिटेल्स
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा बेंगलुरु, हैदराबाद और कोयंबटूर जैसे शहरों में बिना वेटिंग पीरियड के मिल रही है। बता दें कि ग्राहकों को मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है।
दिवाली के अवसर पर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, मौजूदा समय में ढेर सारी कारों पर जबरदस्त वेटिंग पीरियड चल रहा है। यानी कि इस दौरान नई कार खरीदने के लिए आपको कई महीनो का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, कुछ ऐसे मॉडल भी हैं जो अभी अलग-अलग शहरों में बिना वेटिंग पीरियड के उपलब्ध हैं। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इन कारों को आप ऑर्डर के अगले दिन घर ला सकते हैं। बता दें कि वेटिंग पीरियड के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 धांसू मॉडल के बारे में जहां अभी कोई वेटिंग पीरियड नहीं चल रहा।
Maruti Grand Vitara
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा बेंगलुरु, हैदराबाद और कोयंबटूर जैसे शहरों में बिना वेटिंग पीरियड के मिल रही है। बता दें कि ग्राहकों को मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है जिसमें पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी शामिल है। फीचर्स के तौर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 9-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा भी मौजूद है।
Maruti Fronx
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स देश में सबसे तेजी से बिकने वाली एसयूवी में से एक है। बता दें कि मारुति फ्रोंक्स पर भी मौजूदा समय में वेटिंग पीरियड नहीं के बराबर है। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन पर 1.0-लीटर का बूस्टरजेट टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है। ग्राहकों को कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है। वहीं, कार में 9-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा और 6-एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Honda Elevate
होंडा एलिवेट कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। बता दें कि हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में रहने वाले ग्राहकों के लिए होंडा एलिवेट पर किसी भी तरह के वेटिंग पीरियड का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर पावरट्रेन की बात करें तो एसयूवी में एकमात्र 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जबकि फीचर्स के तौर पर कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी और सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग के अलावा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है।
Kia Sonet
भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर एसयूवी किआ सोनेट भी ग्राहकों के लिए बिना वेटिंग पीरियड के मौजूदा समय में उपलब्ध है। बता दें कि किआ सोनेट में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। जबकि फीचर्स के तौर पर कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, सिंगल-पेन सनरूफ, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।
Kia Seltos
किया सेल्टोस बीते कुछ समय से कंपनी की टॉप-सेलिंग कारों में से एक है। बता दें कि मौजूदा समय में किआ सेल्टोस बिना किसी वेटिंग पीरियड के उपलब्ध है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। जबकि फीचर्स के तौर पर कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।