Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Thar Roxx Buyers Start Receiving Delivery Date Some In 2026

महिंद्रा की ये SUV ने ऐसा लूटा ऑटो मार्केट! वेटिंग पीरियड 18 महीने तक पहुंचा, बुकिंग के इतने दिन बाद मिलेगी

  • महिंद्रा के लिए थार रॉक्स डिमांड और सेल्स में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इस ऑफरोड SUV को इस महीने की शुरुआत में जहां सिर्फ एक घंटे में 1.76 लाख यूनिट की रिकॉर्ड बुकिंग मिली थी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 09:31 AM
share Share

महिंद्रा के लिए थार रॉक्स डिमांड और सेल्स में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इस ऑफरोड SUV को इस महीने की शुरुआत में जहां सिर्फ एक घंटे में 1.76 लाख यूनिट की रिकॉर्ड बुकिंग मिली थी। तो अब इसकी हाई डिमांड ने इसका वेटिंग पीरियड में तगड़ा इजाफा हो गया है। दरअसल, इसका वेटिंग पीरियड 18 महीने तक पहुंच गया है। बता दें कि कंपनी ने दशहरा से इसकी डिलीवरी शुरू कर दी थी। वहीं, कंपनी थार रॉक्स का प्रोडक्शन 7,500 यूनिट तक बढ़ा सकती है।

18 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड

महिंद्रा डीलर्स के मुताबिक, रॉक्स की डिलीवरी अभी AX5, AX7L और MX5 वैरिएंट तक ही सीमित है। इनमें से ज्यादातर डिलीवरी मैनुअल वैरिएंट की हैं। जिन ग्राहकों ने इन वैरिएंट को बुक किया है, उन्हें 2024 के आखिरी से लेकर 2025 की शुरुआत तक की संभावित डिलीवरी टाइमलाइन मिल रही है। जिन लोगों ने आइवरी इंटीरियर थीम वाली रॉक्स 4WD बुक की है, उन्हें 2025 की शुरुआत से लेकर मध्य तक की डिलीवरी शेड्यूल मिल रहा है।

मोचा ब्राउन इंटीरियर थीम वाली रॉक्स 4WD बुक करने वाले ग्राहकों के लिए वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है। ऐसी बुकिंग के लिए संभावित डिलीवरी टाइमलाइन 2025 के मध्य से मई 2026 तक है। यह 18 महीने तक तक वेटिंग पीरियड है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले रॉक्स 2WD हायर वैरिएंट पर भी ऐसी ही डिलीवरी टाइमलाइन लागू है।

ये भी पढ़ें:दीवाली पर इटैलियन कंपनी कर सकती है धमाका! इस नई बाइक को लॉन्च करने का प्लान

थार रॉक्स MX1 में फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

थार रॉक्स MX1 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें सफर का आसान और एंटरटेनिंग बनाने के लिए 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, रियर वेंट्स के साथ मैनुअल AC, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, USB-C चार्जिंग पोर्ट और 60:40 स्प्लिट रियर सीट फंक्शनलिटी शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट दिया है।

महिंद्रा थार रॉक्स के MX1 बेस वैरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 162hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें एक एन्य डीजल ऑप्शन भी मिलता है। ये 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 152hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कता है। ये दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।

ये भी पढ़ें:इनके लिए मारुति बलेनो हो गई टैक्स फ्री! लोगों को पूरे 1.25 लाख रुपए बच रहे

बात करें महिंद्रा थार रॉक्स का राइवल की तो भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा। हालांकि, सेल्स के मामले में ये दोनों थार के 3-डोर मॉडल से भी काफी पीछे हैं। इसी कीमत पर थार रॉक्स बाजर में मौजूद कई कॉम्पैक्ट SUV जैसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट को भी टक्कर देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें