Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Grand Vitara Crash Test Photos Leak Bharat NCAP 5 Star Rating

मारुति ग्रैंड विटारा का हो गया भारत NCAP टेस्ट, फोटो ने खोली सेफ्टी की पोल! जानिए कितनी सेफ्टी रेटिंग मिली?

  • मारुति सुजुकी का कार अपने माइलेज के लिए सेगमेंट में हमेशा आगे रही हैं। हैचबैक, MPV, SUV जैसे सभी सेगमेंट में इनका माइलेज बेहतर होता है। अब ये कार सेफ्टी में भी अपने झंडे गाड़ रही हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 04:06 PM
share Share

मारुति सुजुकी का कार अपने माइलेज के लिए सेगमेंट में हमेशा आगे रही हैं। हैचबैक, MPV, SUV जैसे सभी सेगमेंट में इनका माइलेज बेहतर होता है। अब ये कार सेफ्टी में भी अपने झंडे गाड़ रही हैं। खासकर सुजुकी और टोयोटा ने मिलकर जिन मॉडल को तैयार किया है, वो बेहतर सेफ्टी रेटिंग के साथ आ रहे हैं। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई हैं। सेल्स के मामले ये जोड़ी कामयाब भी रही है। ऐसे में अब इनके क्रैश टेस्ट के फोटो ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के लिए मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा और टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाइडर को लॉन्च किया है। इन कारों को दोनों ब्रांड द्वारा मिलकर तैयार किया गया है। सुजुकी के ग्लोबल C प्लेटफॉर्म ने इन दोनों SUV को मजबूती दी है। अभी तक इनका क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है। हालांकि, अब ग्रैंड विटारा के भारत NCAP क्रैश टेस्ट के फोटोज ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इन फोटोज में ग्रैंड विटारा को सामने और साइड इम्पैक्ट के लिए क्रैश टेस्ट में देखा जा सकता है। इन फोटोज को यूट्यूबर Prateek Singh ने शेयर किया है।

ये भी पढ़ें:मारुति ने लॉन्च किया इग्निस का नया वैरिएंट, ये रेगुलर मॉडल से बहुत सस्ता

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग नहीं मिलते। केवल पोल टेस्ट के लिए 6 एयरबैग से लैस वाहन का इस्तेमाल किया गया था। जबकि मोबाइल डिफॉर्मेबल बैरियर का उपयोग करके साइड इम्पैक्ट टेस्ट लोअर वैरिएंट में किया गया था। इसके भारत NCAP टेस्ट का रिजल्ट अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, इन फोटोज को देखकर इस बात का दावा किया जा रहा है कि इस SUV को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है। यदि ऐसा होता है तब इसकी सेल्स में भी तगड़ा इजाफा होगा।

ये भी पढ़ें:चुपके से लॉन्च हो गई रेनो की न्यू डस्टर, हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा

मारुति ग्रैंड विटारा के सेफ्टी फीचर्स
न्यू विटारा में वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें