मार्केट में तहलका मचाने आ रही 7-सीटर ग्रैंड विटारा, पहली बार कैमरे में हुई स्पॉट; जानिए क्या कुछ होगा खास
मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि 7-सीटर विटारा अगले साल के मध्य में एंट्री कर सकती है।
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि 7-सीटर ग्रैंड विटारा अगले साल यानी 2025 के मध्य में भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, लॉन्च से पहले पहले 7-सीटर विटारा को पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं 3-रो ग्रैंड विटारा के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी हो सकती है डिजाइन
स्पॉट किए गए 7-सीटर विटारा से पता चलता है कि कार के फ्रंट फेशिया में नए LED DRL और हेडलैम्प्स के साथ स्प्लिट लाइटिंग यूनिट शामिल है। जबकि बम्पर को भी नए एयर टेक के साथ फिर से डिजाइन किया गया है। वहीं, कार के बूट गेट और रियर बम्पर को भी अपडेट किया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में नया डिजाइन किया गया अलॉय व्हील्स दिया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Grand Vitara
₹ 10.99 - 20.62 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Jeep Grand Cherokee
₹ 77.5 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai Grand i10 Nios
₹ 5.92 - 8.56 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BMW K 1600 Grand America
₹ 33 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू फीचर्स से लैस होगी एसयूवी
दूसरी ओर एसयूवी के केबिन में एक नया डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल शामिल होगा। जबकि बड़ी टचस्क्रीन, ADAS, और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी एसयूवी में मौजूद होंगी। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर एसयूवी में 1.5L 4-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5L 3-सिलेंडर स्ट्रांग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होने की संभावना है।
इतनी हो सकती है कीमत
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अपकमिंग 7-सीटर ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। बता दें कि मार्केट में 3-रो ग्रैंड विटारा का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा XUV700 और हुंडई अल्काजार जैसी एसूयवी से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।