Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti grand vitara 7-Seater spotted on camera for the first time

मार्केट में तहलका मचाने आ रही 7-सीटर ग्रैंड विटारा, पहली बार कैमरे में हुई स्पॉट; जानिए क्या कुछ होगा खास

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि 7-सीटर विटारा अगले साल के मध्य में एंट्री कर सकती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 11:51 AM
share Share
Follow Us on

दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि 7-सीटर ग्रैंड विटारा अगले साल यानी 2025 के मध्य में भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, लॉन्च से पहले पहले 7-सीटर विटारा को पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं 3-रो ग्रैंड विटारा के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी हो सकती है डिजाइन

स्पॉट किए गए 7-सीटर विटारा से पता चलता है कि कार के फ्रंट फेशिया में नए LED DRL और हेडलैम्प्स के साथ स्प्लिट लाइटिंग यूनिट शामिल है। जबकि बम्पर को भी नए एयर टेक के साथ फिर से डिजाइन किया गया है। वहीं, कार के बूट गेट और रियर बम्पर को भी अपडेट किया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में नया डिजाइन किया गया अलॉय व्हील्स दिया गया है।

ये भी पढ़ें:2 दिन बाद शुरू होगा देश का सबसे बड़ा EV एक्सपो, इवेंट में 200 कंपनी होंगी शामिल

धांसू फीचर्स से लैस होगी एसयूवी

दूसरी ओर एसयूवी के केबिन में एक नया डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल शामिल होगा। जबकि बड़ी टचस्क्रीन, ADAS, और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी एसयूवी में मौजूद होंगी। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर एसयूवी में 1.5L 4-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5L 3-सिलेंडर स्ट्रांग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होने की संभावना है।

इतनी हो सकती है कीमत

कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अपकमिंग 7-सीटर ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। बता दें कि मार्केट में 3-रो ग्रैंड विटारा का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा XUV700 और हुंडई अल्काजार जैसी एसूयवी से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें