Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Fronx discounts increase to up to Rs 1.33 lakh in Jan 2025, check all details

28km से ज्यादा का माइलेज देने वाली इस SUV पर आई ₹1.33 लाख की छूट, मौका चूकने वाले बाद में भरेंगे ज्यादा पैसे

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) पर जनवरी 2025 में जबरदस्त छूट मिल रही है। कंपनी ने अपनी फ्रोंक्स (Maruti Fronx) एसयूवी पर डिस्काउंट की रकम बढ़ा दी है। अब इस पर कुल 1.33 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने नेक्सा लाइनअप में भारी छूट और बेनिफिट की घोषणा की है। जनवरी 2025 में ग्राहकों को फ्रोंक्स (Fronx) जैसी मारुति पॉपुलर SUV पर आकर्षक कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और स्क्रैपेज बोनस का लाभ मिलेगा। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) के विभिन्न वैरिएंट पर इस महीने शानदार ऑफर मिल रहे हैं। कंपनी ने अब डिस्काउंट ऑफर की रकम भी बढ़ा दी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:कहीं निकल ना जाए मौका! इस धांसू मारुति SUV पर आ गया करीब ₹2 लाख तक की छूट

मारुति फ्रोंक्स पर कितनी छूट?

मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) के विभिन्न वैरिएंट्स पर इस महीने शानदार ऑफर मिल रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

मारुति टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट पर डिस्काउंट

मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट पर 83,000 रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है। इसमें वेलोसिटी किट एक्सेसरी पैकेज भी शामिल है।

नॉर्मल पेट्रोल वैरिएंट पर डिस्काउंट

मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) के नॉर्मल पेट्रोल वैरिएंट पर 25,000 तक का बेनिफिट दे रही है।

सीएनजी वैरिएंट पर डिस्काउंट

मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) के सीएनजी वैरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट मिल रहा है।

MY2024 स्टॉक पर बंपर ऑफर

डीलरशिप सूत्रों के अनुसार, पिछले साल के (MY2024) फ्रोंक्स स्टॉक पर और भी बड़ी छूट उपलब्ध है।

पेट्रोल वैरिएंट: 45,000 तक की छूट

टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट: 1.33 लाख तक का बेनिफिट (वेलोसिटी किट समेत)

सीएनजी मॉडल: 25,000 तक का बेनिफिट।

ये भी पढ़ें:2024 खत्म होने से पहले आ गई मारुति सुजुकी की ये नई कार, लुक से नहीं हटेगी नजर!

मारुति नेक्सा लाइनअप पर अन्य बेनिफिट

मारुति सुजुकी नेक्सा की बाकी गाड़ियों पर भी शानदार छूट है। ग्राहक इन ऑफर्स का लाभ उठाकर अपनी पसंदीदा कार को कम कीमत में घर ला सकते हैं। मारुति सुजुकी की इस पेशकश का उद्देश्य है अधिक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना और अपने पुराने स्टॉक को तेजी से खत्म करना है। अगर आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जनवरी 2025 आपके लिए सबसे सही समय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें