Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki inaugurates 500th NEXA sales outlet

मारुति का नया माइलस्टोन... अब नेक्सा कारों को खरीदना हुआ और भी आसान, कंपनी ने कर दिया ये बड़ा काम

  • मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपने 500वें नेक्सा सेल्स आउटलेट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मारुति सुज़ुकी का सेल्स नेटवर्क (एरिना, नेक्सा और कमर्शियल) अब 2,577 कस्बों और शहरों में 3,925 आउटलेट तक फैल गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 07:55 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपने 500वें नेक्सा सेल्स आउटलेट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मारुति सुज़ुकी का सेल्स नेटवर्क (एरिना, नेक्सा और कमर्शियल) अब 2,577 कस्बों और शहरों में 3,925 आउटलेट तक फैल गया है। इस मौके पर मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, हिसाशी ताकेउचि ने कहा, "मैं मारुति सुज़ुकी में निरंतर विश्वास के लिए अपने ग्राहकों और डीलर पार्टनर्स का हार्दिक धन्यवाद करता हूं। यह उनका अटूट समर्थन और उत्साह है जो हमें निरंतर अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और जो कुछ भी हम करते हैं उसमें उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करता है।"

ताकेउचि ने बताया, "हम अपनी सफलता का श्रेय ग्राहकों को देते हैं और हमारा हमेशा यह प्रयास रहता है कि हम उन्हें एक सुखद कार स्वामित्व का अनुभव प्रदान करें। हमारे ग्राहकों की संतुष्टि का सबसे बड़ा कारण नेटवर्क की निकटता और हमारे विक्रय केंद्रों पर खरीददारी का अनुभव है। जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ रहा है, ग्राहकों की प्राथमिकताएं भी विकसित हो रही हैं। इसलिए हमारा निरंतर ध्यान अपने उत्पादों के माध्यम से इन प्राथमिकताओं को पार करना और उन्हें सर्वोत्तम खरीददारी का अनुभव प्रदान करना है।"

ये भी पढ़ें:ये है देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार, कीमत 6 लाख से कम; अर्टिगा पर पड़ती है भारी!

मारुति सुज़ुकी ने कार खरीददारी के अनुभव के माध्यम से ग्राहकों की नई कैटेगरी को आकर्षित करने के लिए जुलाई 2015 में अपना नेक्सा रिटेल चैनल लॉन्च किया था। नेक्सा को लॉन्च करने के एक साल के अंदर ही कंपनी ने 94 शहरों में 100 नेक्सा सेल्स आउटलेट सफलतापूर्वक स्थापित कर लिए। फाइनेंशियल 2023-24 में 5.61 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री के साथ नेक्सा ने पिछले फाइनेंशियल ईयर की तुलना में 54% की वृद्धि दर्ज की, जो इंडस्ट्री की वृद्धि दर से अधिक है।

ये भी पढ़ें:अर्टिगा, स्कॉर्पियो और इनोवा भूल जाओगे! मार्केट में आ रहीं ये 3 सस्ती 7 सीटर कार

मारुति सुज़ुकी की घरेलू बिक्री में नेक्सा का योगदान लगभग 30% है। मारुति सुज़ुकी के नेक्सा डीलरशिप से इग्निस, बलेनो, फ्रोंक्स, सियाज, जिम्नी, XL6, ग्रैंड विटारा और इनविक्टो को बेचती है। नेक्सा की जिन कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है उसमें बलेनो सबसे ऊपर है। इसके बाद फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा की डिमांड भी हाई है। हालांकि, सियाज, जिम्नी जैसे मॉडल की सेल्स काफी कम होती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें