सनरूफ, हिल होल्ड, AWD; नए टीजर ने मारुति ईविटारा के फीचर्स का खोला राज, 17 JAN को आएगी
- मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा की डेब्यू डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, कंपनी इसके नए-नए टीजर जारी कर रही है। कंपनी ने अब इसका एक और नया टीजर जारी किया है, जिसमें इस इलेक्ट्रिक SUV के नई फीचर्स से पर्दा उठाया है।
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा की डेब्यू डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, कंपनी इसके नए-नए टीजर जारी कर रही है। कंपनी ने अब इसका एक और नया टीजर जारी किया है, जिसमें इस इलेक्ट्रिक SUV के नई फीचर्स से पर्दा उठाया है। खास बात ये है कि एक दिन पहले ही हुंडई क्रेटा EV का वीडियो टीजर सामने आया है। बता दें कि कंपनी 17 जनवरी, 2025 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में ई-विटारा पेश करेगी। इसी इवेंट में क्रेटा EV भी लॉन्च की जाएगी।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कंपनी ने इसके नए टीजर में एक्सटीरियर की झलक दिखाई है। इसके फ्रंट में Y-साइज की LED DRLs और पीछे की तरफ 3-पीस लाइटिंग एलिमेंट के साथ कनेक्टेड LED टेल लाइट देखने के लिए मिले हैं। टीजर से पता चलता है कि इसमें एक बड़ा फ्रंट बंपर है, जिसमें फॉग लाइट दी गई है। बात करें इसके केबिन की तो इसमें अलग-अलग टेरेन मोड के लिए रोटरी डायल कंट्रोल वाला निचला सेंटर कंसोल, सनरूफ, हिल होल्ड, ऑल व्हील ड्राइव दिया गया है। टीज की गई ई-विटारा ग्लोबल स्पेक वर्जन में पाए जाने वाले मॉडल जैसा ही दिखता है।
मारुति सुजुकी ई-विटारा भारतीय बाजार के साथ मास-मार्केट में भी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी। इसका प्रोडक्शन कंपनी के गुजरात प्लांट में किया जाएगा। यह यूरोप और जापान सहित डोमेस्टिक और इंचरनेशनल मार्केट की जरूरतों को पूरा करेगी। कंपनी ने जापान में TVC में बर्फ के बीच से ई-विटारा को तेजी से आगे बढ़ते हुए दिखाया है। हालांकि, ये TVC जापान मार्केट के लिए है।
नई सुजुकी ई-विटारा के एक्सपेक्टेड फीचर्स
नई सुजुकी ई-विटारा मिलान में EICMA 2024 में पेश की गई। डिजाइन के लिहाज से ई-विटारा में चारों तरफ मोटी क्लैडिंग, चंकी व्हील आर्च, Y-शेप्ड LED हेडलैंप, कनेक्टेड टेललैंप और मोटा रियर बंपर है। फिर, चार्जिंग पोर्ट फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर लगा है। रियर डोर हैंडल की बात करें तो वे C-पिलर पर स्थित हैं। बता दें कि टोयोटा भी इसी प्लेटफॉर्म पर अर्बन क्रूजर EV पर काम कर रही है।
इंटीरियर की बात करें, तो ई-विटारा में डुअल डैशबोर्ड स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS सूट के साथ फीचर-पैक केबिन मिलेगा। मैकेनिकली मारुति ई-विटारा दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें एक 49kWh और दूसरा 61kWh पैक मिलेगा। पहला केवल 2WD कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा, बाद वाले में दो ड्राइवट्रेन 2WD और 4WD मिलेंगे।
ई-विटारा के टीजर रिलीज के मौके पर कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि ई-विटारा सस्टेनेबल मोबिलिटी और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के प्रति हमारे कमिटमेंट को दिखाता है। हमने माना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के एडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए हमें एक हॉलिस्टिक ईकोसिस्टम बनाने की जरूरत है, जो हमारे ग्राहकों के लिए बैटरी ईवी ओनरशिप की यात्रा को आसान बनाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।