Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Dzire Discount Up To Rs 30000 in September 2024

मारुति डिजायर खरीदने से पहले जान लो इस पर कितना मिल रहा डिस्काउंट, कैश के साथ एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा

  • मारुति सुजुकी इस महीने अपनी लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट दे रही है। कई कारों पर तो लाखों रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की डिस्काउंट वाली लिस्ट में देश की नंबर-1 सेडान डिजायर का नाम भी शामिल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 09:32 AM
share Share

मारुति सुजुकी इस महीने अपनी लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट दे रही है। कई कारों पर तो लाखों रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की डिस्काउंट वाली लिस्ट में देश की नंबर-1 सेडान डिजायर का नाम भी शामिल है। दरअसल, कंपनी इस महीने इस कार पर 30 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ग्राहकों को इस कार पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस का भी फायदा मिलेगा। बता दें कि डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपए है।

इस महीने डिजायर खरीदने पर आपको 30 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा। कंपनी इस कार के मैनुअल ट्रांसमिशन पर 10 हजार रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 15 हजार रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। जबकि, ग्राहकों को 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इस कार पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा नहीं मिलेगा। बता दें कि डिजायर लंबे समय के बाद अगस्त में देश की टॉप-10 कारों की लिस्ट से बाहर हो गई। हालांकि, पिछले महीने इसकी 10,627 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़े:सनरूफ SUV लेने का सपना कर लो पूरा... 7.86 लाख में हुंडई की नई एक्सटर लॉन्च

मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिजायर सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़े:स्विफ्ट CNG का इंतजार करें... या फिर सबसे ज्यादा माइलेज वाली इस कार को खरीद लें

इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। डिजायर के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर भी है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें