Hindi Newsऑटो न्यूज़Wait For Swift CNG, or Buy This Highest Mileage CNG Car

12 सितंबर तक स्विफ्ट CNG का इंतजार करें... या सबसे ज्यादा माइलेज वाली ये कार खरीद लें; 1Kg में 35Km दौड़ेगी

  • मारुति सुजुकी अपनी न्यू जेन स्विफ्ट का CNG मॉडल 12 सितंबर को लॉन्च करेगी। न्यू स्विफ्ट को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पिछले महीने (अगस्त) इसकी 12,844 यूनिट बिकीं। उम्मीद है कि CNG मॉडल आने से इसकी सेल्स में इजाफा होगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 12:53 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी अपनी न्यू जेन स्विफ्ट का CNG मॉडल 12 सितंबर को लॉन्च करेगी। न्यू स्विफ्ट को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पिछले महीने (अगस्त) इसकी 12,844 यूनिट बिकीं। उम्मीद है कि CNG मॉडल आने से इसकी सेल्स में इजाफा होगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें नया CNG इंजन इस्तेमाल करेगी, जिससे इसके माइलेज में भी इजाफा होगा। खबरों के मुताबिक, न्यू स्विफ्ट CNG का माइलेज 30 से 32Km/Kg तक होगा। हालांकि, इतने माइलेज के बाद भी स्विफ्ट कंपनी की बेस्ट CNG कार नहीं होगा। दरअसल, सेलेरियो CNG का माइलेज 35.60 Km/Kg है। ये कंपनी के साथ देश की भी सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है।

सेलेरियो CNG पावरट्रेन और माइलेज
सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक, ये एक लीटर पेट्रोल में 26.68 Km और एक किलो CNG में 35.60 Km का माइलेज देती है। सेलेरियो में 32 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपए है। वहीं, VXI CNG की कीमत 673,500 रुपए है।

ये भी पढ़ें:थार की सेल बिगाड़ने इस SUV पर मिल रहा 2.50 लाख का डिस्काउंट, इसी महीने का ऑफर

सेलेरियो CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सेलेरियो में नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग मिलता है। ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर ङी दिया है। इसमें कुछ एलिमेंट एस-प्रेसो से भी लिए गए हैं। कार का साइड प्रोफाइल भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पूरी तरह से अलग है। इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील नए डिजाइन के साथ दिए हैं। पीछे की तरफ बॉडी कलर्ड रियर बंपर, फ्लुइड लुकिंग टेललाइट्स और एक कर्वी टेलगेट मिलता है।

सेलेरियो में स्पेस को बढ़ाया गया है। कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है। इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा की नई कार सेल में बुरी तरह फेल! पिछले महीने सिर्फ 8 लोगों ने ही खरीदा

कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल पैसेंजर सेफ्टी जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है। इसे कुल 6 कलर्स जैसे सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू में खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें