सिर्फ ₹4.99 लाख में लॉन्च हुआ इस मारुति कार का खास एडिशन, कई गजब फीचर से लोड; फटाफट यहां देखें इसके अपडेट्स
मारुति सुजुकी ने अपनी सेलेरियो कार का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 4.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है। ये कार कई नए फीचर से लैस है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर हैचबैक सेलेरियो लिमिटेड एडिशन को 4.99 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस एडिशन के साथ 11,000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज ऑफर की जा रही है, जो 20 दिसंबर 2024 तक वैलिड है। यह नया लिमिटेड एडिशन पहले लॉन्च हुई ड्रीम सीरीज पर बेस्ड है। इसमें कॉस्मेटिक व फीचर अपग्रेड्स भी किए गए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Celerio
₹ 5.37 - 7.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Indian Chieftain Limited
₹ 34.26 - 39.2 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Indian Super Chief Limited
₹ 22.82 - 26 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 660
₹ 17.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 457
₹ 4.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
लिमिटेड एडिशन में क्या खास?
यह लिमिटेड एडिशन खासतौर पर साल के अंत में ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प लेकर आया है। इसमें कई फ्री एक्सेसरीज मिलती है।इसमें एक्सटीरियर बॉडी किट मिलेगा। इसके साथ ही क्रोम इनसर्ट्स के साथ साइड मोल्डिंग, रूफ स्पॉइलर, ड्यूल-कलर डोर सिल गार्ड्स और फैंसी फ्लोर मैट्स देखने को मिलते हैं।
सेलेरियो के इंजन और परफॉर्मेंस
लिमिटेड एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। ये 1.0-लीटर 3-सिलेंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 66bhp की पावर और 89nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा सीएनजी वैरिएंट में यह इंजन 56bhp की पावर और 82.1nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जिसे सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
माइलेज में नंबर-1
सेलेरियो का शानदार माइलेज इसे और भी खास बनाता है। इसका पेट्रोल-मैनुअल वैरिएंट 25.24kmpl का माइलेज ऑफर करती है। वहीं, इसके पेट्रोल-AMT का वैरिएंट 26.68kmpl का है। इसके अलावा सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 34.43 km/kg का है।
फीचर्स की लंबी लिस्ट
मारुति सेलेरियो के टॉप वैरिएंट में कई गजब फीचर्स मिलते हैं। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ) मिलता है। इसके अलावा इसमें कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप मिलती है। ये कार डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और हिल होल्ड असिस्ट (AMT वैरिएंट में) जैसे फीचर्स से लैस है।
साल के अंत में बेहतरीन डील का मौका
मारुति सुजुकी सेलेरियो लिमिटेड एडिशन के लॉन्च से ग्राहक शानदार एक्सेसरीज के साथ इस हैचबैक को किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर आप एक स्टाइलिश और फ्यूल-इफिशिएंट कार लेने की सोच रहे हैं, तो आप इसके बारे में सोच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।