Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Brezza Discount Up To Rs 42000 in September 2024

मारुति ब्रेजा पर आया इतने हजार का डिस्काउंट; पिछले महीने क्रेटा, पंच, वैगनआर को पछाड़ बनी देश की नंबर-1 कार

  • अब देश की नंबर-1 कार का खिताब मारुति सुजुकी इंडिया की ब्रेजा SUV के सिर सज चुका है। ये पहला मौका है जब इस ये कार देश की नंबर-1 कार बनी है। भारतीय बाजार में ब्रेजा का अर्बानो एडिशन भी बेचा जा रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 04:49 PM
share Share

अब देश की नंबर-1 कार का खिताब मारुति सुजुकी इंडिया की ब्रेजा SUV के सिर सज चुका है। ये पहला मौका है जब इस ये कार देश की नंबर-1 कार बनी है। भारतीय बाजार में ब्रेजा का अर्बानो एडिशन भी बेचा जा रहा है। ऐसे में इस महीने आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको बढ़िया डिस्काउंट भी मिलने वाला है। दरअसल, कंपनी इस SUV पर 42,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट कैश और एक्सचेंज बोनस के तौर पर मिलेगा।

कंपनी ब्रेजा के Zxi और Zxi+ पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 15 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस तरह इन दो वैरिएंट पर 25 हजार रुपए के बेनिफिट मिलेंगे। दूसरी तरफ, ब्रेजा अर्बानो एडिशन के Lxi वैरिएंट पर 27 रुपए और Vxi वैरिएंट पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, इस पर 15 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। बता दें कि ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:स्टॉक क्लियरेंस ऑफर: अमेज पर पूरे ₹1.12 लाख का डिस्काउंट, दूसरे फायदे भी मिलेंगे

मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।

इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:मारुति डिजायर खरीदने से पहले जान लो इस पर कितना मिल रहा डिस्काउंट

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें