Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Baleno Sold 94,521 Unit In Last 6 Months

डिजाइन और फीचर्स से लग्जरी, लेकिन कीमत सिर्फ 6.66 लाख रुपए; 6 महीने में 94521 लोग खरीद चुके ये कार

  • मारुति सुजुकी की बलेनो सेल्स में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बेलेनो नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली नंबर-1 कार है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी की बलेनो सेल्स में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बेलेनो नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली नंबर-1 कार है। पिछले महीने महीने के दौरान इसकी 94 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। वैगनआर के बाद ये कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। खास बात ये है कि प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। बलेनो की पिछले 6 महीने के दौरान मंथली औसतन सेल्स 15,754 यूनिट की रही है। चलिए सबसे पहले बलेनो के सेल्स डेटा पर नजर डालते हैं।

मारुति बलेनो सेल्स पिछले 6 महीने
जनवरी19,630
फरवरी17,517
मार्च15,588
अप्रैल14,049
मई12,842
जून14,895
टोटल94,521
मंथली औसत15,754

बात करें इस साल के पहले 6 महीने के दौरान मारुति बेलनो की सेल्स की तो जनवरी में इसकी 19,630 यूनिट, फरवरी में 17,517 यूनिट, मार्च में 15,588 यूनिट, अप्रैल में 14,049 यूनिट, मई में 12,842 यूनिट और जून में 14,895 यूनिट बिकीं। इस तरह इन 6 महीने के दौरान इसकी कुल 94,521 यूनिट बिकीं। यानी इसकी मंथली औसतन सेल्स 15,754 यूनिट की रही। वैगनआर को कंपनी एरिना डीलरशिप से बेचती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:बलेनो, स्विफ्ट, अर्टिगा या डिजायर नहीं... बल्कि ये है मारुति की गेम चेंजर कार

बलेनो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बलेनो में 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन दिया। ये 83bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90bhp का पावर जनरेट करेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। बलेनो CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 78ps की पावर और 99nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

बलेनो की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1500mm और व्हीलबेस 2520mm है। नई बलेनो के AC वेंट्स को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस होगी टाटा टर्व EV, यहां देख लो पूरी लिस्ट

मारुति बलेनो के सेफ्टी फीचर्स
मारुति बलेनो में अब तक सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बेलेनो को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अलाफा के चार वैरिएंट में बेचा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें