देश की सबसे सस्ती 3 फैमिली कार, इन पर अगले 7 दिन तक 90000 रुपए तक का डिस्काउंट! लेने में लेट मत हो जाना
- अगस्त का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है। इस महीने के साथ कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में आपको सबसे सस्ती कारों पर मिलने वाले ऑफर का फायदा उठा लेना चाहिए।
अगस्त का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है। इस महीने के साथ कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट भी खत्म हो जाएगा। वैसे तो सभी कंपनियां अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं, लेकिन हम यहां उन 3 कारों की बात करने वाले हैं जिनकी कीमत भी काफी कम है। इस लिस्ट में मारुति ऑल्टो K10, रेनो क्विड और टाटा टियागो शामिल है। ऑल्टो K10 देश की सबसे सस्ती कार भी है। हालांकि, इस महीने के बचे हुए दिनों में इन तीनों कारों को और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। बता दें कि ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख, क्विड की 4.69 लाख और टियागो की 5.65 लाख रुपए है।
इन हैचबैक पर मिलने वाले डिस्काउंट की डिटेल
>> ऑल्टो K10 पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी इस महीने इस पर 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। इस तरह इस हैचबैक पर इस महीने कुल 57,100 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि ऑल्टो K10 को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं। वहीं, ये पेट्रोल के साथ CNG वैरिएंट में भी उपलब्ध है।
>> अब बात करें रेनो क्विड पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो इस महीने रेनो की इस एंट्री लेवल कार पर कुल 60 हजार रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी इस पर 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके साथ ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस का भी फायदा मिलेगा। कंपनी क्विड के मॉडल ईयर 2023 और मॉडल ईयर 2024 पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
>> अब बात करें टाटा टियागो की तो इसके MY2023 मॉडल के पेट्रोल वैरिएंट पर 90,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें 65,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए के कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं। वहीं, CNG वैरिएंट पर 85,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इसी तरह, MY2024 मॉडल पर 35,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा। CNG कार पर 50,000 रुपए का फायदा मिलेगा।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।