Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Alto K10 Discount Rs 60000 in September 2024

मारुति की सबसे सस्ती कार पर आया ₹60000 का डिस्काउंट, 3.99 लाख से घटकर इतनी रह गई कीमत; 33Km का माइलेज

  • यदि आप इस महीने मारुति सुजुकी इंडिया के पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल और सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको ये और भी सस्ती मिलने वाली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया ने इस महीने यानी सितंबर में अपनी कारों पर दिए जाने वाले डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। यदि आप इस महीने कंपनी के पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल और सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको ये और भी सस्ती मिलने वाली है। दरअसल, कंपनी इस महीने अपनी इस हैचबैक पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है। खास बात ये भी है कि ये डिस्काउंट इसके पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट पर मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए है। ऐसे में ये कार अब काफी कम कीमत पर मिल जाएगी।

कंपनी ऑल्टो K10 के AMT वैरिएंट पर 40 हजार रुपए, MT पेट्रोल वैरिएंट पर 35 हजार रुपए और CNG पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ, इस कार पर 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 3100 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी मिलेगा। इस तरह इस कार पर कुल 58,100 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इतना ही नहीं, आपका डीलर इससे भी ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर सकता है।

ये भी पढ़ें:शुरू हो गई इस लग्जरी कार की बुकिंग, 3 अक्टूबर को कीमतों का होगा खुलासा

मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है।

ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है। इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।

ये भी पढ़ें:भारत में स्कोडा की दो मिड-बजट कार लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स देने में नहीं छोड़ी कसर

इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें