Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Carnival bookings open at dealer level

बैक सीट पर टचस्क्रीन, 8 एयरबैग, मसाज वाली सीट... शुरू हुई इस कार की बुकिंग, 3 अक्टूबर को कीमत का एलान

  • किआ इंडिया भारतीय बाजार में अपनी न्यू कार्निवल अक्टूबर में लॉन्च करने वाली है। ग्राहकों इसे 3 अक्टूबर से खरीद पाएंगे। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 04:40 PM
share Share

किआ इंडिया भारतीय बाजार में अपनी न्यू कार्निवल अक्टूबर में लॉन्च करने वाली है। ग्राहकों इसे 3 अक्टूबर से खरीद पाएंगे। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है। ऐसे में अब खबर है कि कंपनी के कुछ डीलर्स ने इस लग्जरी MPV के लिए अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। ज्यादातर डीलरशिप पर बुकिंग राशि 1 लाख रुपए के टोकन अमाउंट पर हो रही है। माना जा रहा है कि शुरुआत में कंपनी इसे भारत में इम्पोर्ट करेगी। बाद में इसे भारत में ही तैयार किया जाएगा। बता दें कि लॉन्च से पहले ही ये कार भारत आ चुकी है। इसके व्हाइट कलर मॉडल को एक एयरपोर्ट पर देखा गया है।

जहां तक कीमत की बात है तो इम्पोर्ट होने वाली कार्निवल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपए के करीब हो सकती है। इस कीमत पर इसका कोई डायरेक्ट कॉम्पटीटर नहीं होगा। भारतीय बाजार में इनोवा हाइक्रॉस की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। जबकि टोयोटा वेलफायर की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 1.22 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें:भारत में स्कोडा की दो मिड-बजट कार लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स देने में नहीं छोड़ी कसर

पिछले साल सेल हो गई थी बंद
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, किआ कार्निवल को अनंतपुर के प्लांट में असेंबल करने से पहले कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से लाया जाएगा। यह नए लुक, लेटेस्ट फीचर और मल्टीपल-सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि इस कार की सेल्स को पिछले साल जून में बंद कर दिया था। ऐसे में एक बार फिर इस कार को भारतीय ग्राहक खरीद पाएंगे। बता दें कि कंपनी 3 अक्टूबर को EV9, सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस के एनिवर्सरी एडिशन भी लॉन्च कर सकती है।

बैक पैसेंजर के लिए भी बड़ी स्क्रीन
न्यू कार्निवल के डिजाइन की बात करें तो नई कार्निवल क्रोम एलिमेंट्स के साथ बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, LED हेडलैंप और उल्टे L-आकार के LED DRLs, बैक डोर पर स्लाइडिंग सिस्टम और रिक्वेस्ट सेंसर और नए एलॉय व्हील मिलेंगे। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड और मसाज फंक्शन के साथ सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेकेंड रो के पैसेंजर के लिए 14.6-इंच की स्क्रीन भी मिलेगी। इसमें HUD, डिजिटल रियर-व्यू मिरर भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:इन कारों पर सब्सिडी, रोड टैक्स फ्री और रजिस्ट्रेशन भी माफ; उनकी सेल्स में गिरावट

सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग्स
बात करें इंजन की तो कार्निवल को 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 200ps की पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस लग्जरी कार में 8 एयरबैग और ADAS सूट जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि इसे अलग-अलग सीट ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें