आप भी खरीद रहे 8.28 लाख की ये कार, तो जान लीजिए रियल वर्ल्ड माइलेज की डिटेल; 1 लीटर में इतने KM दौड़ेगी
- सिट्रोन ने अपने पोर्टफोलियो में जुलाई 2022 में C3 हैचबैक को शामिल किया था। ये देश के अंदर मिलने वाली सस्ती हैचबैक में से एक है। कंपनी ने इसे 5.71 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया था।
सिट्रोन ने अपने पोर्टफोलियो में जुलाई 2022 में C3 हैचबैक को शामिल किया था। ये देश के अंदर मिलने वाली सस्ती हैचबैक में से एक है। कंपनी ने इसे 5.71 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया था। हालांकि, अब इसकी कीमत 6.16 लाख से 9.12 लाख रुपए के बीच है। हाल ही में कंपनी ने अपडेटेड C3 हैचबैक को लॉन्च किया है। इसके लेटेस्ट जनरेशन में Puretech 110 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। नया इंजन अब BS6 फेज-2 एमिशन नियमों के हिसाब से तैयार किआ गया है। अब इस इंजन के रियल वर्ल्ड माइलेज की डिटेल सामने आई है।
सिट्रोन C3 में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो-पेट्रोल ऑप्शन में आती है। टर्बो-पेट्रोल इसका लेटेस्ट इंजन है। ये 109bhp और 190Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 19kmpl तक है। ऐसे में इस कार का रियल वर्ल्ड माइलेज निकालने के लिए इसका अलग-अलग जगहों पर टेस्ट किया गया, जिसके बाद इसका रियल माइलेज सामने आ गया।
14.52Km/l का रियर वर्ल्ड माइलेज
सिट्रोन C3 टर्बो-पेट्रोल MT को जब सिटी में दौड़ाया गया तो इसने 11.7kmpl का माइलेज दिया, जिसमें MID ने 11.9kmpl को दिखाया। इसी तरह, हाईवे टेस्ट के दौरान इसने 17.58 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया, जबकि MID ने 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया। इन दोनों माइलेज के आंकड़ों को जोड़ने के बाद इससे औसत 14.52 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिला। 30 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ इस कार ने 435Km की रेंज दी।
अपडेटेड सिट्रोन C3 के फीचर्स की डिटेल
अब इस कार में ESP, हिल-होल्ड, TPMS और इंजन ऑटो स्टार्ट/स्टॉप समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। फीचर लिस्ट में 15 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स, फ्रंट फॉग लैंप, रियर स्किड प्लेट, रियर वाइपर वॉशर, रियर डिफॉगर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM मिलते हैं। केबिन में रियर पार्किंग कैमरा और दिन/रात IRVM भी है। इसके अलावा हैचबैक को अब ऑटोमेकर की कनेक्टिविटी 1.0 स्कीम के हिस्से के रूप में 35 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ माय सिट्रोन कनेक्ट ऐप मिलता है। टर्बो वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.28 लाख रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।