तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही, मुझको सजा दी ओला ने, ऐसा क्या गुनाह किया; शख्स ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
एक शख्स का ओला (Ola) शोरूम के सामने ‘तड़प तड़प’ गाकर प्रोटेस्ट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल जानते हैं।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शोरूम के सामने सलमान खान का सुपरहिट गाना 'तड़प-तड़प' गा रहा है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) स्कूटर खरीदने वाले सागर सिंह ने दावा किया है कि जब उनकी गाड़ी में कथित तौर पर खराबी आई, तो इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने उनकी मदद नहीं की।
ओला (Ola) का विरोध करने के लिए सागर सिंह ने उनके शोरूम में से एक के सामने 'तड़प तड़प' गाकर प्रदर्शन करने का फैसला किया। वायरल वीडियो में सिंह को ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) शोरूम के सामने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक गाड़ी पर लादकर खड़े देखा जा सकता है।
तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही, मुझको सजा दी ओला ने, ऐसा क्या गुनाह किया, हां, लुट गए, हम लुट गए।एक माला भी रखी थी। जैसे ही भीड़ जुटी, सिंह ने 'तड़प तड़प' गाया, लेकिन अपने दुख व्यक्त करने के लिए गीतों में बदलाव किया। सिंह ने गाया, "तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही, मुझको सजा दी ओला ने, ऐसा क्या गुनाह किया, हां, लुट गए, हम लुट गए।
ओला स्कूटर मालिक का ये प्रोटेस्ट काफी लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। इस पर कई तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। यह कदम देश में सस्टनेबल सॉल्यूशन की दिशा में एक बड़ी छलांग है। ओला इलेक्ट्रिक इनोवेशन की रेंज को आगे बढ़ाता रहता है। इसलिए यह लॉन्च इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के पोर्टफोलियो को नया आकार देने और उपभोक्ताओं को रेगुलर फ्यूल से चलने वाली मोटरसाइकिलों का एक आकर्षक विकल्प प्रदान करने का वादा करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।