Hindi Newsऑटो न्यूज़Huge Discounts On Kia EV6 Electric Cars Up To Rs. 15 Lakh

इस इलेक्ट्रिक कार पर ₹15 लाख का डिस्काउंट, अभी इतने में मिल रही; सिंगल चार्ज पर 700Km की रेंज

  • किआ इंडिया के पोर्टफोलियो में एकमात्र इलेक्ट्रिक कार EV6 है। वैसे, तो इस ई-कार की भारतीय बाजार में शानदार सेल्स रही है। कंपनी ने इसकी सिर्फ 100 यूनिट बेचने का प्लान बनाया था, लेकिन ये आंकड़ा बहुत पीछे छूट चुका है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 03:45 PM
share Share
Follow Us on

किआ इंडिया के पोर्टफोलियो में एकमात्र इलेक्ट्रिक कार EV6 है। वैसे, तो इस ई-कार की भारतीय बाजार में शानदार सेल्स रही है। कंपनी ने इसकी सिर्फ 100 यूनिट बेचने का प्लान बनाया था, लेकिन ये आंकड़ा बहुत पीछे छूट चुका है। पिछले कुछ महीने से इसकी सेल्स में कमी आई है। हालांकि, मार्च से मई (21 यूनिट) और जून से अगस्त (79) तक के सेल्स डेटा में बड़ा अंतर है। ऐसे में कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की सेल्स बढ़ाने के लिए ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 15 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है।

दरअसल, किआ EV6 क्रॉसओवर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 61 लाख रुपए है। वहीं, दिल्ली में ऑन-रोड कीमत करीब 74 लाख रुपए है। ऐसे में कंपनी की डीलरशिप पर इसकी कीमत में 15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे डीलरशिप से करीब 55 लाख से 60 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। किआ भारत में नई फ्लैगशिप 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें कि इसे पूरी तरह से लोडेड GT-लाइन 4WD ट्रिम में CBU रूट के जरिए बेचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:देश की इकलौती कार जिसे 50 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; माइलेज 33KM

किआ EV6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

भारत में बेची जा रही ऑल इलेक्ट्रिक EV6 कार में 77.4 kWh का सिंगल बैटरी पैक लगा है। दुनियाभर में किआ की इस क्रॉसओवर की WLTP सर्टिफाइड रेंज 528Km प्रति चार्ज है। हालांकि, भारत में इम्पोर्ट किए जा रहे मॉडल ने ARAI की टेस्टिंग के दौरान सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की रेंज हासिल कर ली है। इसके RWD वैरिएंट में सिंगल मोटर लगी है, जो 229 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं, AWD वैरिएंट में डुअल मोटर दी है। ये कार 325 bhp पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 73 मिनट 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:बाहर से प्रीमियम और अंदर से बहुत लग्जरी है 2024 किआ कार्निवल, जानिए फीचर्स-कीमत

किआ EV6 में LED DRLs स्ट्रिप, LED हेडलैंप्स, सिंगल स्लैट ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला चौड़ा एयरडैम, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स और ORVMs, टेललाइट्स और डुअल टोन बंपर्स दिए गए हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया दो स्पोक वाला मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल और सेंटर कंसोल पर लगा स्टार्ट-स्टॉप बटन मिलेंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई कोना, MG ZS इलेक्ट्रिक से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें